लखनऊ, 20 दिसम्बर। campussamachar.com, सोहनलाल बालिका इंटर कालेज राजेन्द्र नगर लखनऊ (Sohanlal Balika Inter College Lucknow ) में आज 20 दिसम्बर 2023 को कनक बिहारी ट्रस्ट की मंत्री सुश्री कंचन अग्रवाल के सौजन्य से विद्यालय की अत्यंत निर्धन छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गये।
इस अवसर पर स्कूल की 15 छात्राओं को स्वेटर प्रदान किए गए । स्वेटर प्राप्त करने वाली छात्राओं के चेहरे खिल उठे । इस सर्द मौसम में अब ठंडक से राहत मिलेगी । सोहनलाल बालिका इंटर कालेज राजेन्द्र नगर लखनऊ (Sohanlal Balika Inter College Lucknow ) की प्रधानाचार्या डाक्टर अर्चना पाठक के कनक बिहारी ट्रस्ट की मंत्री सुश्री कंचन अग्रवाल को आभार व्यक्त किया ।