बिलासपुर, 13 दिसंबर । campussamachar.com, बिलासपुर के प्रतिष्ठित सी.एम.दुबे महाविद्यालय (CMD College Bilaspur) के लिए खुशी बात है । दरअसल कालेज के एन.सी.सी. कैडैट आर्यन सिंह का इंडियन मिलिट्री अकेडमी अटैचमेंट कैम्प (आई.एम.ए.) देहरादून (उत्तराखण्ड) के लिए चयन किया गया है। 7 सी.जी. बटालियन एन.सी.सी. के कमान अधिकारी कर्नल अमिताभ श्रीवास्तव के सहयोग एवं मार्गदर्शन से चयन हुआ।
#bilaspurnews : इस अवसर पर शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे ने एन.सी.सी. कैडैट जे.यू.ओ. आर्यन सिंह को सम्मानित किया और कहा कि पूरे 7 सी.जी. बटालियन में सी.एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय (CMD College Bilaspur) के एन.सी.सी. कैडेट का चयन किया गया । इन्हें हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित करता हूं एवं आशा करता हूँ कि इनको भविष्य में निश्चय ही सफलता प्राप्त हो। इसके पूर्व कैडेट रीता थंगाल का असम रायफल में चयन हो चुका है।
#Latest Bilaspur News : इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. संजय सिंह एवं एन.सी.सी. अधिकारी रोहित लहरे ने शुभकामनाएं प्रेषित किया और कहां कि इंडियन मिलिट्री अकादमी अटैचमेंट कैम्प के दौरान एन.सी.सी. कैडेट्स को भारतीय सेना को करीब से देखने का और उनके जीवन शैली को सीखने का मौका मिलता है। साथ ही साथ इस कैंम्प के दौरान इंडियन मिलिट्री के साथ कार्य करने का मौका मिलेगा ।साथ ही साथ भारतीय सेना के कम करने के तौर तरीके से जानेगें। एन.सी.सी. आई.एम.ए. का महत्वपूर्ण कैम्प है जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से तीन कैडेट्स का चयन किया गया है और 7 सी.जी. बटालियन से एक कैडेट का चयन हुआ है। यह कैम्प 17 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक देहरादून में होगा। #CMD College Bilaspur,