Breaking News

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ सिंचाई विभाग : प्रांतीय अध्यक्ष भाईलाल, उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव और मंत्री राजेश कुमार मिश्रा निर्वाचित, मना जश्न

लखनऊ 11 दिसंबर।  campussamachar.com, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के चुनाव संपन्न हो गए हैं।  नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत वैध  पाए गए नामांकन पत्रों के अनुसार अधिवेशन के बाद 8 दिसंबर 2023 को चुनाव प्रक्रिया में उपस्थित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के सदस्यों द्वारा पदाधिकारी को गोपनीय मतदान के माध्यम से निर्वाचित घोषित किया गया है । इनमें प्रांतीय अध्यक्ष पद पर भाईलाल ( 699 मत प्राप्त) को निर्वाचित घोषित किया गया है , जबकि इसी  पद के लिए अभिषेक कुमार सिंह ,राम कुमारी , विजय कुमार और वीरपाल यादव भी चुनाव मैदान में थे। इसी प्रकार प्रांतीय उपाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार यादव ने जीत दर्ज की है। इन्हें 585 मत प्राप्त हुए हैं इसी पद पर सचिन कुमार पांडेय ,  संदीप यादव भी चुनाव लड़ रहे थे , लेकिन वे पराजित हुए।

प्रांतीय मंत्री पद पर राजेश कुमार मिश्रा ने सर्वाधिक 567 मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित किए गए हैं। इस पद पर ललित मोहन त्रिपाठी और प्रदीप कुमार भी दावेदारी बता रहे थे लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली । प्रांतीय उप मंत्री पद पर फूलचंद भारती ने जीत दर्ज की है जबकि उनके प्रतिद्वंदी मुकेश कुमार और राजेश कुमार रवि चुनाव हार गए हैं प्रांतीय कोषाध्यक्ष पद पर जयदीप कुमार ने 591 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की है इस पद पर अमित कुमार और राजकुमार सिंह भी चुनाव लड़ रहे थे । चुनाव अधिकारी की ओर से चुनाव परिणाम 8 दिसंबर 2023 को घोषित किए गए हैं।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के 8दिसम्बर को सम्पन्न प्रांतीय चुनाव के चुनाव अधिकारी सुनील कुमार मिश्रा प्रांतीय अध्यक्ष अनुसचिवीय अधिष्ठान संघ सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश और योगेश कुमार वर्मा प्रांतीय महामंत्री अनुसचिवीय अधिष्ठान संघ सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश रहे। चुनाव अधिकारी योगेश कुमार वर्मा प्रांतीय महामंत्री एवं सहायक चुनाव अधिकारी नरेन्द्र कुमार यादव प्रान्तीय उपाध्यक्ष अनुसचिवीय अधिष्ठान संघ ने विज्ञप्ति में बताया कि 8दिसम्बर को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के अधिवेशन में संपन्न हुए चुनाव में संघ के 1507 सदस्यों ने गोपनीय मतदान किया‌। जिसके बाद मतों की गिनती कर विजई प्रत्याशियों की घोषणा किया।

Spread your story

Check Also

lucknow news today : महर्षि दयानंद संस्कृत संस्थान, मोती नगर लखनऊ का  भव्य उद्घाटन, 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन एवं राष्ट्र रक्षा सम्मेलन भी हुआ

lucknow news today : महर्षि दयानंद संस्कृत संस्थान, मोती नगर लखनऊ का  भव्य उद्घाटन, 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन एवं राष्ट्र रक्षा सम्मेलन भी हुआ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech