Breaking News

Vaidik Kanya inter college lucknow : अभियान लड़की निडर, करें वोट की फिकर के तहत छात्राओं को दिये गए सेल्फ डिफेंस के टिप्स

लखनऊ 11 दिसंबर . campussamachar.com, अभियान लड़की लीडर करें वोट की फिकर- के तहत वैदिक कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज गणेशगंज ( Vaidik Kanya inter college lucknow ) लखनऊ में रेड ब्रिगेड लखनऊ एवं अमरेन फाउंडेशन के तत्वधान में अभियान लड़की निडर कर वोट की फिक्र के अंतर्गत छात्राओं को आत्मरक्षा संबंधी टिप्स एवं अपने वोट के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया । साथ ही छात्राओं को यह भी बताया गया कि वह कैसे सुरक्षित तत्वों से अपनी रक्षा करें एवं स्वयं को लाचार एवं कमजोर ना समझे बल्कि डटकर मुकाबला भी करें ।

Latest lucknow school news : इस कार्यक्रम के आयोजन में सभी टीचर्स  ने सक्रिय रूप से भाग लिया कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशिषा श्रीवास्तव ने भी बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए कुछ आवर्त आवश्यक टिप्स दिए उन्होंने बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति अधिक जागरूक होने के लिए भी प्रेरित किया।  छात्राओं ने इस कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया और प्रधानाचार्य द्वारा बताए गए निर्देशों एवं सुझावों को आत्मसात किया।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech