-
दोषियों पर करे सख्त कार्यवाही और NPS समाप्त कर करे पुरानी पेंशन बहाल- अटेवा
लखनऊ , 1 दिसंबर । campussamachar.com, अटेवा-पेंशन बचाओ मंच,उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने NPS के पैसों को मनमाने ढंग से निजी कंपनियों में लगाये जाने के मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने व दोषियों पर सख्त कार्यवाही कराये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री जी ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ) , वित्त मंत्री जी एवं मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र भेजते हुए कहा कि NPS दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है। अटेवा ने इस बात की आशंका विगत कई वर्ष पहले ही कर दी थी जो आज सच साबित हुई है। इसीलिए अटेवा मुख्यमंत्री जी से मांग करता है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर सख्त कार्यवाही करते हुए NPS को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल करे।
ATEWA News : अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ0नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि अटेवा लगातार पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई लड़ते हुए सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करता आ रहा है अगर जल्द ही पुरानी पेशन योजना बहाल नही की गई तो इसी प्रकार लगातार NPS के पैसों को निजी कंपनियों में निवेश कर सरकार को चूना लगाया जाता रहेगा।
Latest NPS News : प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0राजेश कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों व कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है । पुरानी पेंशन ही किसी सेवानिवृत्त कर्मचारी के बुढ़ापे का सम्मान है।इसलिए सरकार पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा दे।