बिलासपुर, 1 दिसंबर । campussamachar.com, वैश्विक मानकों के अनुरूप समानता हेतु यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस द्वारा लंबे समय से पांच दिवसीय बैंकिंग की मांग की जा रही हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी के डिजिटल अभियान से प्रेरित होकर इंटरनेट बैंकिंग, विभिन्न बैंकों के मोबाईल एप्प, यूपीआई आदि की मदद से अब जनसामान्य 24 घँटे सातों दिन अनवरत बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं।
Latest Banking News : 1 नवम्बर 2022 से बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों का 12वा वेतन समझौता ओवर ड्यू हो गया हैं। 7 दिसंबर 2023 की दोपहर 3.30 बजे से 5.30 बजे तक आईबीए व यूएफबीयू के बीच महत्वपूर्ण वेतन समझौता बैठक होने जा रही हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए दस लाख बैंकर्स व उनके पचास परिजनों द्वारा उम्मीद की जा रही हैं कि इस महत्वपूर्ण बैठक में दोनों पक्षों के मध्य आपसी सहमति से पांच दिनों का बैंकिंग कार्यावधि सप्ताह लागू करते हुए सम्मान जनक वेतन समझौता संभव हो सकता हैं।