Breaking News

CG Teachers News : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की दंतेवाड़ा इकाई के पदाधिकारियों ने DEO को सौंपा ज्ञापन , इन मांगों का किया उल्लेख

दंतेवाड़ा/रायपुर, 29 नवंबर ।  campussamachar.com,  छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की दंतेवाड़ा जिला इकाई ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) दंतेवाड़ा को शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा है।  संगठन के जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में पदाधिकारियों  ने यह ज्ञापन सौंपा हैं।  ज्ञापन में 6 प्रमुख मांगों का उल्लेख करते हुए निवेदन किया गया है कि आवश्यक कार्रवाई कर पीड़ित शिक्षकों के साथ उचित निर्णय लिया जाए जिससे शिक्षकों में कर्तव्य के प्रति निराशा ना हों और शिक्षक नियमित रूप से अपना कार्य करें।

CG Education News : जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने DEO दंतेवाड़ा को अवगत कराया है कि वंदना वहीदा बेगम शिक्षक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचेली में पदस्थ हैं,  उनका नाम लोक शिक्षण संचलानालय रायपुर पदोन्नति संशोधन निरस्त सूची में नहीं था,  जिसके कारण आज पर्यंत तक डीईओ कार्यालय द्वारा उन्हें भार मुक्त संस्था से नहीं किया गया है,  वह निरंतर उक्त पदोन्नति संशोधन संस्था में निरंतर कार्यरत हैं , उनकी पदोन्नति संशोधन निरस्त होगी की प्रत्याशा मात्र से उनका विगत 3 माह सितंबर , अक्टूबर , नवंबर 2023 का वेतन अकारण रोक दिया गया है,  जो प्राकृतिक न्याय के विरुद्ध है,  इस प्रकरण में BEO कार्यालय को भी पत्र भेजा गया है लेकिन अभी तक शिक्षिका को न्याय नहीं मिल पाया है ।

इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण हायर सेकेंडरी स्कूल फरसपाल में सेवानिवृत प्राचार्य के बाद किसी शिक्षक  को प्रभार दिया लेकिन DDO  पावर नहीं दिए जाने के कारण शिक्षकों का इस माह वेतन बिल ट्रेजरी नहीं भेजा जा सका है,  जिससे शिक्षकों व संस्था में पदस्थ कर्मचारियों का वेतन लंबित हो गया है। ज्ञापन  में एक प्रमुख मांग उठाई गई है कि दंतेवाड़ा जिला अंतर्गत आत्मानंद स्कूलों में पदस्थ संविदा शिक्षकों को संविदा भर्ती नियुक्ति नियम 2012 छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित  सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के तहत प्रत्येक कैलेंडर वर्ष में 30 दिन के आकस्मिक अवकाश की पात्रता है,  किंतु आत्मानंद संस्था में इन  शिक्षकों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है ।

CG News Today : ज्ञापन में एक प्रमुख मांग की गई है कि 1 अप्रैल 2023 की स्थिति में आज तक सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन नहीं किया गया है,  जबकि प्रत्येक वर्ष वरिष्ठता सूची प्रकाशित करने का नियम है और संगठन द्वारा इस विषय में पूर्व में भी  DEO को ज्ञापन के माध्यम से चर्चा की जा चुकी है।  ज्ञापन के अगले बिंदु में 1 वर्ष पूर्व सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक के पदों पर सिंगल- सिंगल पदोन्नति आदेश 450 से भी अधिक पदों पर जारी किया गया था जिसे एकजाई  आदेश प्रसारित करने की चर्चा पूर्व में की गई थी। इसी प्रकार कुछ DDO शिक्षकों की सहमति के बिना आय कर कटौती ककर रहे हैं , यह गलत है और शिक्षकों की सहमति जरूरी है ।

#education News : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन दंतेवाड़ा के जिला अध्यक्ष उदय प्रताप शुक्ला ने DEOसे इस ज्ञापन सौंपने के साथ ही आग्रह किया है कि इन बिंदुओं पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर पीड़ित शिक्षकों को न्याय प्रदान किया जाए।  DEO ने इन सभी मांगों पर आवश्यक विचार कर यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech