- सभी शिक्षिकाओं ने इस पहल का जोरदार स्वागत किया और दोनों कॉलेजों के साथ इस शैक्षिणक गतिविधि को लेकर कॉलेज की छात्राएं भी उत्साहित हैं।
- MoUs वैल्यू ऐडेेड कोर्स की डिजाइन और ऑनलाइन क्लासेस में भी सहायता मिलेगी।
लखनऊ, 25 नवंबर । campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow ) ने दो अलग अलग राज्यों के प्रमुख कॉलेजों से MoUs किया है जिसमें पहला कॉलेज ग्वालियर का महारानी लक्ष्मी बाई आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज है और दूसरा महाराष्ट्र का मोरेश्वर् महाविद्यालय है।
Latest Lucknow News : कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) ने बताया की इन MoUs से दोनों कॉलेजों के साथ शैक्षणिक गतिविधियों का ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों माध्यमों मे आदान प्रदान होगा। छात्राओ और शिक्षिकाओं के पारस्परिक आदान प्रदान से विषय में नवीन अन्वेषण और शोध को भी बढावा मिलेगा। साथ साथ नई शिक्षा नीति (NEP 2020 ) भूमंडलीकरण के साथ स्थानीयता को बढावा देती है । अलग अलग राज्यों के इन कालेजों से उन राज्यों की ऐतिहासिकता, पारंपरिकता. स्थानीय विशेषताओं से भी जुड़ाव होगा । वैल्यू ऐडेेड कोर्स की डिजाइन और ऑनलाइन क्लासेस में भी सहायता मिलेगी।
latest LU News : सभी शिक्षिकाओं ने इस पहल का जोरदार स्वागत किया और दोनों कॉलेजों के साथ इस शैक्षिणक गतिविधि को लेकर कॉलेज की छात्राएं भी उत्साहित हैं।