लखनऊ, 24 नवंबर । campussamachar.com, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ (DIOS Lucknow Rakesh Kumar ) ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 ( UP Board Centre List 2024) के लिए राजधानी लखनऊ के प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा कर दिया गया है ।
Latest UP Board Centre List 2024 News : यह सूची वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है । जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार (DIOS Lucknow Rakesh Kumar ) ने आज बताया कि प्रस्तावित परीक्षा केदो की सूची इस आशय के साथ प्रकाशित कराई जा रही है, कि यदि सूची के संबंध में किसी छात्र , अभिभावक , प्रधानाचार्य , प्रबंधक को आपत्ति / शिकायत है तो वह अपना प्रतिवेदन ऑनलाइन ईमेल ID (boardexam2024.lko@gmail.com) पर एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय शिक्षा भवन जगत नारायण रोड लखनऊ में लिखित रूप से 28 नवंबर 2023 तक दर्ज कराना सुनिश्चित कर सकते हैं ।
UP Board Centre List 2024 today : जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS Lucknow Rakesh Kumar ) के अनुसार यदि निर्धारित तिथि ( 28 नवंबर 2023 तक) तक आपत्ति दर्ज न करने की स्थिति में गलत के निर्धारण के लिए संबंधित विद्यालय स्वयं उत्तरदायी होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS Lucknow Rakesh Kumar ) ने प्रस्तावित परीक्षा केदो की सूची सभी प्रधानाध्यापक /प्रधानाचार्य सभी राजकीय शासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रेषित किया है। साथ ही जनपदीय परीक्षा समिति के सदस्य को और मीडिया संस्थानों को भी संबन्धित सूचना प्रेषित की है।
सूची देखने के लिए नीचे क्लिक करें