- स्वामी जी ने बताया कि प्रभु, भक्तों के प्रेम के अधीन है, शबरी, निषाद राज गुह का उदाहरण दिया
लखनऊ, 22 नवंबर । campussamachar.com, सनातन उत्सव समिति कौशलपुरी खरगापुर, गोमती नगर विस्तार लखनऊ ( Sanatan Utsav Samiti Kaushalpuri Khargapur lucknow ) द्वारा आज 22 नवंबर 2023 को सात दिवसीय श्री राम कथा के द्वितीय दिवस का शुभारंभ हुआ । सुधीरानंद जी महाराज, काशी के श्रीमुख से संगीतमयी श्री राम कथा में स्वामी जी ने बताया कि प्रभु, भक्तों के प्रेम के अधीन है, शबरी, निषाद राज गुह का उदाहरण दिया।
latest gomti nagar news : सुधीरानंद जी महाराज ने राम कथा कामधेनु है, राम कथा सुना जाय फिर समझा जाय उसके बाद स्वयं ही चार फल धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष प्राप्त हो जाता है । बंदऊ राम रघुबर को, यही राम नाम का महामंत्र महादेव भी जपते हैं। राम नाम अति मीठा है, कोई गा के देख ले,आ जाते हैं राम कोई बुलाके देख ले। भगवान की भक्ति से जाने अनजाने में चहुदिश में कल्याण हो जाता है। सनातन उत्सव समिति कौशलपुरी खरगापुर, गोमती नगर विस्तार लखनऊ के अध्यक्ष एचएन सिंह और महासचिव विजय शुक्ला की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है ।