Breaking News

Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow : सेवानिवृत शिक्षक का सम्मान और स्थानांतरण से आए शिक्षकों का हुआ स्वागत , भेंट की गईं रामचरित मानस की प्रतियाँ

  • धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर डीके गुप्ता द्वारा दिया गया और मंच का संचालन डॉ ललित प्रकाश गुप्ता ने किया ।  कार्यक्रम का समापन जलपान वितरण के साथ कुशलता से  संपन्न हुआ।

लखनऊ, 19 नवंबर । campussamachar.com,   बप्पा श्री नारायण वोकेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ (Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow ) में शिक्षक संघ द्वारा  18 नवंबर 2023 को सेवानिवृत शिक्षक के सम्मान और स्थानांतरण से आए शिक्षकों के स्वागत के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष प्राचार्य प्रोफेसर संजय मिश्रा,  राकेश चंद्रा, प्रोफेसर सविता सक्सेना, प्रोफेसर ज्योति काला, प्रोफेसर डी के गुप्ता और प्रोफेसर जी के मिश्रा जी द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया ।

kkv college news : प्रोफेसर रश्मि गुप्ता जी द्वारा टीका लगाकर और तत्पश्चात प्रोफेसर ज्योति काला द्वारा इस समारोह में आए सभी आगंतुकों का स्वागत व सम्मान किया गया। सेवानिवृत्ति शिक्षक राकेश चंद्र जी को  स्नेह प्रताप ने माला, श्री कृष्ण चंद्र चौरसिया ने शाल, डॉ विजय शंकर ने बुके, प्रोफेसर एन के अवस्थी ने मोमेंटो और लल्लन प्रसाद ने रामचरितमानस की प्रति भेंट करके सम्मानित किया । प्रोफेसर सविता सक्सेना जी को माला प्रोफेसर रश्मि गुप्ता, शाल प्रोफेसर गुंजन पांडे, बुके डॉक्टर राजेश राम, मोमेंटो प्रोफेसर जी के मिश्रा और रामचरितमानस के प्रति प्रोफेसर डीके गुप्ता जी द्वारा दिया गया ।

BSNV PG कॉलेज : स्थानांतरण से आए हुए शिक्षक  अखिलेश कुमार चौधरी का सम्मान डॉक्टर अशोक कुमार ने और डॉक्टर अमित कुमार गुप्ता का सम्मान डॉक्टर बैरिस्टर कुमार गुप्ता ने बुके देकर किया। सेवानिवृत शिक्षकों की उपलब्धियां एवं कार्यकाल पर श्री स्नेह प्रताप और डॉक्टर प्रणव कुमार मिश्रा ने विस्तृत प्रकाश डाला । यादों के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए डॉक्टर उमेश सिंह, प्रोफेसर गुंजन पांडे और प्रोफेसर सी एल वाजपेई ने अपने-अपने शब्दों में व्यक्तिगत विचार प्रकट किया । तत्पश्चात भौतिक विभाग के डॉक्टर उपकार कुमार वर्मा जी द्वारा अखिलेश कुमार चौधरी जी का एवं गणित विभाग के प्रोफेसर डी के श्रीवास्तव  द्वारा डॉक्टर अमित कुमार गुप्ता  का परिचय सभी के समक्ष दिया गया।

up education news : सेवानिवृत शिक्षक राकेश चंद्र  और प्रोफेसर सविता सक्सेना ने अपने अनुभवों, अपनी यादों और अपने कार्यकलापों को संस्मरण के रूप में सभी के सामने बहुत ही सुंदर और सारगर्भित रूप से रखा। इस सम्मान समारोह में कई बार भावुकता के क्षण भी आए तो वहीं कई बार पुरानी यादों के पिटारें को भी बढ़ चढ़ कर खोला गया। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक सभी कर्मचारी गण, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सभी मौजूद थे। इस सम्मान समारोह में लुआक्टा अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज पांडे और महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया भी उपस्थित थे । धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर डीके गुप्ता जी द्वारा दिया गया और मंच का संचालन डॉ ललित प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया, कार्यक्रम का समापन जलपान वितरण के साथ कुशल संपन्न हुआ। #B.S.N.V. Post Graduate College

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech