Breaking News

Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli : दीप सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिता के साथ ही बाल मेले आयोजित , बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

  • इस दौरान बच्चों ने शिक्षक अमित कुमार के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कक्षा 10 की छात्राओं खुशी,कंचन, भूमिका, निधि ने सामूहिक भाव नृत्य तथा कक्षा 6 की छात्रा दीपा ने भाव नृत्य प्रस्तुत किया।
  • जादूगर तथा पपेट शो प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने₹500 का नगद पुरस्कार दिया।

लखनऊ , 10 नवंबर ।  campussamachar.com,  नगराम क्षेत्र के बहरौली स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज  Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli, में बाल मेला धूमधाम के साथ मनाया गया।  सर्वप्रथम कक्षा 6 से 8 के बालक एवं बालिकाओं की दीप सज्जा, कलश सज्जा प्रतियोगिता कराई गई जिसमें उन्होंने बड़े ही आकर्षक और सुंदर ढंग से दीप सजाये।

कलर्स सज्जा प्रतियोगिता में कक्षा 7 के आयुष ने प्रथम एवं विशाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तृतीय स्थान कक्षा 8 के सुमित ने चौथा स्थान दीक्षा कक्षा 7 ने प्राप्त किया। दीपक सजावट में कक्षा 7 की शशि शर्मा ने बाजी मारी इसी कक्षा की मुस्कान को दूसरा स्थान तथा शशि गौतम कक्षा 8 को तीसरा आराध्या कक्षा 7 को चौथा स्थान प्राप्त हुआ।

रंगोली प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 में पढ़ने वाली छात्राओं के मध्य कराई गई जिन्होंने टीम बनाकर रंगोली तैयार किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 9 की छात्राओं लक्ष्मी राखी अंशिका गरिमा रूमा को मिला द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम कक्षा 11 की थी जिसमें परी शर्मा सलोनी पटेल रक्षा गोस्वामी काजल श्रीदेवी थी। तृतीय स्थान पर कक्षा 10 बी की टीम रही जिसमें जूही सविता सावित्री अंजलि और मन्नो थीं। इन प्रतियोगिताओं की तैयारी शिक्षिका श्रीमती प्रियंका वर्मा तथा शिक्षक सर्वेश कुमार वर्मा और सुभाष चंद्र द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

latest lucknow school news : कक्षा 12 की छात्राओं द्वारा लक्ष्मी सिंह शिक्षिका शिक्षा शास्त्र के मार्गदर्शन में विशिष्ट प्रकार की रंगों और जल की छवि सहित रंगोली तैयार की गई  जिसका अवलोकन विद्यालय Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli,  के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा,  पूर्व प्रधानाचार्य राजबहादुर वर्मा, पूर्व शिक्षक जेपी वर्मा, आसाराम वर्मा, विजय बहादुर ,  कल्लू राम वर्मा, यशवंत सिंह तथा पूर्व कर्मचारी छेदा लाल एवं सभी छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों ने किया और खूब सराहना की। इस दौरान बच्चों ने शिक्षक अमित कुमार के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कक्षा 10 की छात्राओं खुशी,कंचन, भूमिका, निधि ने सामूहिक भाव नृत्य तथा कक्षा 6 की छात्रा दीपा ने भाव नृत्य प्रस्तुत किया। अच्छा 6 के छात्र रितिक ने गुरू महिमा तथा कक्षा 11 की छात्रा सानिया ने सड़क सुरक्षा पर मोहक गीत प्रस्तुत किया।

lucknow education news : बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालयों में विविध आयोजन किए जाते हैं जिससे विद्यालय तथा पढ़ाई के प्रति उनमें लगाव उत्पन्न हो सके। इसी कड़ी में बच्चों के मनोरंजन के लिए संस्कृति विभाग की टीम ने जादू शो दिखाये । जिसमें विभिन्न प्रकार के करतब दिखाकर खूब तालियां बटोरीं। जादू शो के बाद पपेट शो दिखाया गया जिसमें ज्ञानवर्धन के साथ ही बच्चों को खूब हास्य मिला। जादूगर तथा पपेट शो प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने₹500 का नगद पुरस्कार दिया। इन दोनों कार्यक्रमों का संयोजन विद्यालय कर्मचारी संतोष कुमार द्वारा किया गया।

lucknow school news : बाल मेले का उद्घाटन पूर्व प्रधानाचार्य राज बहादुर वर्मा द्वारा रिबन काटकर किया गया। बाल मेले में 25 स्टॉल लगाए गए थे जिसमें घरेलू दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ ही खाने पीने के विभिन्न प्रकार की सामग्रियों के स्टॉल बच्चों द्वारा लगाए गए थे। कक्षा 12 के छात्र कपिल ने निशुल्क एयर गन बैलून शूटिंग का स्तर लगाया जिस पर काफी भीड़ रही। विद्यालय की ओर से निःशुल्क लगाए गए ट्रम्पलिन जंप पर बच्चों ने कूद कूद कर खूब मस्ती की।

school news : विद्यालय ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli)  के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को दीपावली के अवसर पर विद्यालय की ओर से गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। बाल मेले के सफल आयोजन करने में शिक्षकों एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ के प्रति विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने आभार प्रकट किया।  इस अवसर पर विद्यालय में वर्ष 2000 के पहले पढ़ चुके पुराने छात्रों को विद्यालय आने के लिए प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति तथा विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech