Breaking News

Lucknow News : लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना सफाई व्यवस्था देखने पहुंचे फैजुल्ला गंज, निगम के अफसरों को दिखाया आईना

  • निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर मिली गंदगी से असंतोष व्यक्त किया
  • महापौर सुषमा खर्कवाल और विधायक नीरज बोराभी रहे साथ 

लखनऊ, 10 नवम्बर. campussamachar.com,  उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री एवं लखनऊ के प्रभारी मंत्री  सुरेश कुमार खन्ना ने आज शुक्रवार 10 नवंबर को प्रातः शहर में स्वच्छता एवं साफ सफाई को लेकर विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ स्थानों पर मिली गंदगी से असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि स्वच्छता के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करें।

#bjp news : प्रभारी मंत्री खन्ना आज प्रातः 8ः00 बजे लखनऊ उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के अयोध्या दास प्रथम एवं द्वितीय तथा फैजुल्लागंज द्वितीय एवं चतुर्थ वार्डों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नालियों की सफाई को लेकर असंतोष ब्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नालियों की बेहतर सफाई हो जिससे नालियों में पानी की रुकावट ना हो। नालियों में पानी के रुकने से मच्छर पैदा होते हैं जिससे अनेक बीमारियां पैदा होती हैं। उन्होंने आमजन से भी अपील किया कि नालियों में कूड़े करकट ना डालें और नालियों को किसी भी प्रकार से बाधित न करें। अधिकारियों को निर्देश दिया कि टूटी हुई नालियों की मरम्मत करवाएं एवं जहां भी नालियां बाधित हैं उनको खुलवाएं।
प्रभारी मंत्री ने पार्षदों से आग्रह किया कि स्वच्छता के कार्यो में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए इसके लिए प्रयास करें और लोगों को भी साफ-सफाई के लिए प्रेरित करें।

latest lucknow news : उन्होंने आमजन से अपील किया कि घरों के कूड़े को इधर-उधर ना फेंक कर उसे निर्धारित स्थान पर ही डालें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित सफाई की जाए। सफाई के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कूड़ा उठान का कार्य नियमित रूप से ससमय अनिवार्य रूप से किया जाए।

campus news : निरीक्षण के समय लखनऊ उत्तर क्षेत्र के भाजपा विधायक नीरज बोरा, लखनऊ की मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त एवं क्षेत्र के पार्षद गण व नगर निगम के संबन्धित  अधिकारी उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech