Breaking News

bilaspur news : शा क पूर्व मा शाला सेमरताल की छात्राओं ने सजाई थाली व बनाई ग्रीटिंग्स और जीता पुरस्कार

  • बेगलेश डे पर यूको क्लब की बालिकाओं ने अपना हुनर दिखाया। 
  • शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा ने कहा दीपावली मेँ अपने हाथ से बने  सामान का उपयोग करें 
  • अंत मेँ क्रांति सिंगरौल ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों को धन्यवाद प्रेषित किया।

बिलासपुर, 4 नवंबर । campussamachar.com,  शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में आज  4 नवंबर 2023 को  शनिवार बेगलेश डे पर यूको क्लब के बालिकाओं ने अपना हुनर दिखाते हुए थाली सजाई और ग्रीटिंग भी बनाई।  प्रत्येक सप्ताह की भाति युको क्लब के पाचो ग्रुप पृथ्वी,जल, आकाश,वायु,और अग्नि के टीम को दीपावली से संबंधित सामग्री तैयार करने को दिया गया।  जिसमें क्लश, दिया, ग्रीटिंग कार्ड, थाली सजाओ, तोरण छात्राओं ने बनाया।

छात्राओं ने एक से बढ़कर एक हस्तकला के अंतर्गत सजाया गया थाली, बनाया गया ग्रीटिंग कार्ड सबको बहुत अच्छा लगा।

bagless day : इस अवसर पर प्रधान पाठक सुरेश कुमार दुबे, शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा, प्रदीप कुमार मुखर्जी, अनिता बोरकर, सुमन राजेन्द्र कौशिक, क्रांति सिंगरौल ने सभी ग्रुप के द्वारा बनाये गये दीपावली सजावट सामग्री का प्रथम द्वितीय, तृतीय,का चयन किया गया। जिसमें

1- पृथ्वी से तारकेश्वरी, अंजली, अमृता ।
2जल से गायत्री, कृष्टि, पल्लवी।
3-आकाश–से राधिका, रोली,पायल।
4-वायु से राखी राधा, उन्नति, अनन्या

5-अग्नि से वंदना, मोनिका, सोनिका क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।

bilaspur school news : इस अवसर पर शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा ने सभी छात्राओ को पुरस्कृत किए और उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप सबके हाथो में कला छुपी हुई है। जीवन में यह सब जरूरी है फिजूल खर्च कर हम बाजार से इसी सामान को महगे में खरीदते है। इस बार आप सबको अपने हाथों से बनाये हुए सामान से दीपावली मनानी है।  बेगलेश डे का सदुपयोग किया जाय तो निश्चित रूप से बच्चों में व्यवसायिक गुण का भी विकास होगा।  अंत मे क्रांति सिंगरौल ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओ व विद्यार्थियों को धन्यवाद प्रेषित किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech