- प्रधानाचार्य डाक्टर गजेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत कियाजबकि कार्यक्रम के अंत में डॉ आर के त्रिवेदी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आए हुए अतिथियों का एवं विद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया।
- बाल मेला 5 व 6 नवंबर को भी जारी रहेगा ।
लखनऊ, 4 नवंबर। campussamachar.com, राजधानी के श्री योगेश्वर स्कूल इंटर कॉलेज मेहंदी गंज लखनऊ ( Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow ) में आज 4 नवंबर 2023 को आयोजित बाल मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि संजय मिश्रा प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज लखनऊ एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर गजेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। बाल मेले में छात्रों ने अपने-अपने स्टाल रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया था थे और खाने-पीने का सामान भी था।
up education news : विद्यालय ( Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow ) में खूबसूरत स्टाल ले अलावा बच्चों के लिए झूले मिकी माउस भी लगाया गया । छात्रों ने कई खेलों से संबंधित स्टॉल भी लगाए थे जहां उत्सुकता पूर्वक छात्र-छात्राएं देख रहे थे । मेला कल 5 नवंबर एवं 6 नवंबर को भी प्रातः 11:00 से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगा।
campus news : बाल मेले के सफल आयोजन के लिए विद्यालय ( Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow ) के कर्मचारी शिक्षकों महेश कुमार सोनकर, राजेंद्र कुमार मिश्रा , नवनीत कुमार श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, उमा देवी साहू, सुपर्णा राय, उमेंद्र कुमार , बेसिक इंचार्ज पुष्पा सिंह, जय करण कुशवाहा , सुनील कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव , ताराचंद, कृष्ण कुमार सक्सेना, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार सिंह, विमल कुमार साहू , सुनीता तिवारी, उषा पांडेय प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, आशीष कुमार साहू, हेमा शुक्ला , राजकुमार वर्मा । एस के प्रजापति, हरिशंकर एवं विष्णु कश्यप आदि ने बाल मेले को सफल बनाने के लिए लगातार कार्य किया।
lucknow school news : व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी शिक्षक निरंतर बाल मेले का भ्रमण करते रहे । विद्यालय ( Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow ) के प्रधानाचार्य डाक्टर गजेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य के साथ आए हुए आगंतुकों ने भी मेले का भ्रमण किया तथा छात्र-छात्राओं को भविष्य से भी भव्य आयोजन के लिए प्रेरित करते हुए आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम के अंत में डॉ आर के त्रिवेदी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आए हुए अतिथियों का एवं विद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया।