- विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार देने की घोषणा की।
- जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली नेहरू नगर चौराहे पर निकाली गई
लखनऊ, 31 अक्तूबर । campussamachar.com, नगराम क्षेत्र के बहरौली स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli Lucknow ) में भारत के बिस्मार्क कहे जाने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम जैसे जागरूकता रैली, रन फॉर यूनिटी, स्लोगन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता कराये गये।
सर्वप्रथम सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा तथा उप प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार वर्मा द्वारा माल्यार्पण किया तथा उपस्थित सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित किया। जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली नेहरू नगर चौराहे पर निकाली गई जिसमें बच्चों ने गगनभेदी नारे लगाकर माहौल को जोश से भर दिया। रैली के बाद रन फॉर यूनिटी का आयोजन कराया गया जिसमें बच्चों के साथ प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों ने दौड़ लगाई।
एकता एवं अखंडता दिवस के अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई जिसमें 15 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
lucknow news today : स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निधि धीमान कक्षा 10 ए दूसरा स्थान शिखा 12ए एवं गुड़िया 12सी को संयुक्त रूप से तथा तीसरा स्थान छाया 10 ए तथा रिया पांडे 12ए को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में नैंसी चौरसिया 12 सी को प्रथम स्थान महिमा 9बी को द्वितीय स्थान तथा गुड़िया 12सी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
lucknow school news : विद्यालय के सभी इच्छुक छात्र-छात्राओं की चार टीमें बनाकर उनके मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई , जिनके नाम क्रमशः समता, अखंडता, एकता,बंधुता थीं । प्रश्नोत्तरी का संचालन शिक्षिका प्रियंका वर्मा द्वारा बारी-बारी से प्रश्न पूछ कर किया गया निर्णायक मंडल में हिंदी शिक्षक उमेश कुमार एवं सामाजिक विज्ञान के शिक्षक शिवाजी और विजेंद्र कुमार थे। निर्णायक मंडल ने सर्वाधिक सही जवाब देने वाली क्षमता टीम को प्रथम स्थान, बंधुता टीम को दिवतीय स्थान और एकता टीम को तृतीय स्थान प्रदान किया। गृह परीक्षा होने के कारण बच्चों एवं शिक्षकों को तैयारी करने का ज्यादा समय नहीं मिला परंतु सभी बच्चों ने काफी अच्छे तरीके से प्रश्नों का उत्तर दिया।
campus news : सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन एवं देश एवं समाज के प्रति उनके योगदान पर आधारित भाषण प्रतियोगिता कराई गई । भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 12 की छात्रा नैंसी चौरसिया को प्रथम स्थान महिमा कक्षा 9 को द्वितीय स्थान तथा गुड़िया कक्षा 12 को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार देने की घोषणा की।
Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti : उन्होंने बताया कि सरदार पटेल बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और उन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई और उन्हें बारदोली आंदोलन में शामिल महिलाओं ने सरदार की उपाधि प्रदान किया तथा स्वतंत्रता पश्चात अखंड भारत के निर्माण में सर्वाधिक महत्वपूर्ण योगदान देकर भारत के बिस्मार्क का स्थान अर्जित किया।
Sardar Patel Jayanti 2023: कार्यक्रमों का संयोजन तथा संकलन शिक्षक उमेश कुमार एवं अमित कुमार और शिक्षिका प्रियंका वर्मा द्वारा संचालन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शम्भू दत्त, सर्वेश कुमार वर्मा, रामकिशोर, विवेक कुमार वर्मा,सुभाष चंद्र, शिवाजी, विजेंद्र कुमार गौतम सभी कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यह जानकारी अनिल कुमार वर्मा प्रधानाचार्य जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ ने दी ही ।