- संगठन प्रतिनिधियों के द्वारा नदी के तट पर मूर्ति विसर्जन करने आए श्रद्धालु व आस्थावान जनों को सरयू नदी जल संरक्षण के लिए सामुहिक रूप से जन-जागरण अभियान चलाया गया।
बहराइच, 26 अक्टूबर । campussamachar.com, रामायण कालीन सरयू नदी के उद्गम स्थल गाय घाट स्थित नदी के तट पर आज विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के तत्वावधान में पर्यावरण जल संरक्षण , स्वच्छता अभियान चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजकों की ओर से सरयू नदी के तट पर पंचवटी के वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण व जल संरक्षण का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।
किसान परिषद महामना मालवीय मिशन , गायत्री परिवार , संघ परिवार , जय गुरुदेव परिवार व किसान परिषद तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित पर्यावरण जल व पर्यावरण संरक्षण चौपाल को संबोधित करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश मिश्रा ने कहा कि , सरयू नदी शताब्दियों से जन आस्था व श्रद्धा का केंद्र रहा है हिमालय से निकलने वाली पौराणिक सरयू नदी हमारे जीवन मे रची बसी है। सरयू नदी का जल पवित्र है जिसे सदा सलिला व सदा नीरा बनाए रखना हम सब का दायित्व बनता है। आयोजकों को साधुवाद देते हुए सीआरओ ने कहा कि , नदी के तटीय इलाकों में पेंडो का रोपण व संरक्षण किए जाने से जल एवं पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन के अनुकूल हो सकेगा।
Bahraich News in hindi : आयोजक महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट (संरक्षक किसान परिषद उत्तरप्रदेश) ने बताया कि, समाज में सक्रिय भूमिका निभा रहे विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में पौराणिक सरयू नदी के महात्म्य से जन-जन को अवगत कराने के लिए ही विशेष जन-जागरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है तथा जन सहयोग से सरयू नदी के तटीय इलाकों के पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण व उनके संरक्षण का कार्य किया जा रहा है साथ ही प्लास्टि मुक्त सरयू नदी का विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।
संगठन प्रतिनिधियों के द्वारा नदी के तट पर मूर्ति विसर्जन करने आए श्रद्धालु व आस्थावान जनों को सरयू नदी जल संरक्षण के लिए सामुहिक रूप से जन-जागरण अभियान चलाया गया तथा प्लास्टिक मुक्त सरयू नदी तट का जन सहभागिता से विशेष अभियान भी चलाया गया।
Bahraich News today : सरयू नदी के तट पर स्थित स्वर्ण जयंती वाटिका में उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार , तहसीलदार अम्बिका चौधरी , नायब तहसीलदार राजदीप यादव , अर्श लॉन व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नानपारा रंग बहादुर सिंह , प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी बलहा तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के द्वारा पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर उनके संरक्षण का सामुहिक संकल्प भी दिलाया गया। नदी के तट पर प्लास्टिक व कचरा इकट्ठा कर उसे नष्ट भी करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान परिषद अध्यक्ष समाजसेवी केशव पाण्डेय ने किया। संचालन विधिक सेवा प्राधिकरण तहसील सदस्य हंसराम लोधी ने किया।
Bahraich News : आयोजित चौपाल में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष सरदार गुरुनाम सिंह , वन्य प्रेमी मिथलेश जायसवाल , समाजसेवी हंसराम , विहिप नेता संदीप सिंह , संघ विचारक अमित कुमार , #किसान परिषद तहसील अध्यक्ष बाबू राम दीक्षित समाजसेवी डॉ० धीरेंद्र चौरसिया , पर्यावरण विद डॉ० अब्दुल खबीर , वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ० बृजेश कुमार सिंह , डॉ० सुरेश कुमार सिंह , डॉ० अरविंद कुमार , विजय तिवारी , हिमांशु कुमार , समाजसेवी राहुल पाण्डेय , जुगुल व मदन सोनी समेत सैंकड़ों श्रद्धालु व आस्थावान जन उपस्थित रहे।
Bahraich Latest News : आयोजित चौपाल में मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा व अमवा हुसैन पुर की ओर से चिकित्सा शिविर का संचालन किया गया तथा सरयू नदी के तट पर पर्यावरण जल संरक्षण का सामुहिक संकल्प भी लिया गया।