- कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना गीता उपाध्याय सेवानिवृत्त प्रधान पाठक रायगढ़ व राजगीत जगन्नाथ प्रसाद देवांगन प्रधान पाठक कटगी बलौदाबाजार ने प्रस्तुत कर किया।
- शिकसा कवि सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन
जांजगीर-चांपा, 24 अक्तूबर । campussamachar.com, शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य शिकसा कवि सम्मेलन का आयोजन संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” के संयोजन कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान के उपस्थिति टीकाराम सारथी प्राचार्य चुरतेली व सलाहकार शिकसा के अध्यक्षता में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना गीता उपाध्याय सेवानिवृत्त प्रधान पाठक रायगढ़ व राजगीत जगन्नाथ प्रसाद देवांगन प्रधान पाठक कटगी बलौदाबाजार ने प्रस्तुत कर किया।
janjgir latest news i : सर्वप्रथम संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन”आस” ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिकसा हर विधाओ के लिये निरंतर प्रयासरत है । शिक्षक के अंदर के साहित्यकार को पहचान देने कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। साहित्य समाज को नई दिशा देता है।
janjgir news in hindi : कार्यक्रम में प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान, संयुक्त सचिव संजय कुमार मैथिल आदि ने भी विचार प्रगट किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी ने बताया कि शिकसा कवि सम्मेलन का आयोजन बेहतरीन प्रयास है साहित्य ही समाज की दशा व दिशा प्रदान करता है अंत में स्वरचित गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध किया।
campus news : कार्यक्रम में मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन दुर्ग, मीना भारद्वाज व्याख्याता गोगांव रायपुर, हेमराज निषाद व्याख्याता सेजेस बसना महासमुन्द, चन्द्र कुमार चन्द्रा व्याख्याता तुषार, रामकुमार पटेल व्याख्याता सीपत बिलासपुर, प्रमोद आदित्य प्राचार्य सिवनी चांपा जांजगीर, नरेन्द्र कुमार साहू’पार्थ’ शिक्षक रायपुर, ओ.पी.कौशिक “रतनपुरिहा” प्रधान पाठक कुड़क ई पेड्रा, शिवकुमार अंगारे सेवानिवृत्त शिक्षक बंगला मटिया बालोद, राजीव लोचन कश्यप ब्याख्याता सेमरिया जांजगीर, विरेंद्र कुमार साहू प्रधान पाठक चंगोरी पाटन दुर्ग, चैतनारायण साहू व्याख्याता पाहंदा सारंगढ, अश्वनी कुमार उइके सहा.शिक्षक सुल्ताननार जांजगीर, दिनेश कुमार दुबे उ.व. शिक्षक तखतपुर बिलासपुर, सरोज कुमार बंजारे सहा. शिक्षक पोडीशंकर जांजगीर, बुधनी अजय प्रधान पाठक डुरूमगढ बिलाईगढ, भारत माता खटकर प्रधान पाठक पीपर भवना (ग), प्रतिभा त्रिपाठी शिक्षक गोडेला बालोद, हेमन्त कुमार साहू शिक्षक केड़ार सारंगढ़, संध्या पाठक सहा. शिक्षक सेक्टर 4 भिलाई दुर्ग, पुष्पांजलि ठाकुर व्याख्याता पटौद कांकेर, ज्योति गजपाल व्याख्याता सुरही कांकेर, संजय कुमार मैथिल प्रधान पाठक बिजलीनगर भिलाई आदि ने स्वरचित रचना प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम कवंर व्याख्याता पीथमपुर एवं महासचिव जांजगीर व आभार प्रदर्शन डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” संयोजक ने किया।