- शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने विद्यार्थियों का तिलक लगाकर सम्मान किया और नवरात्रि की शुभकामनांए दी।
बिलासपुर, 21 अक्तूबर । campussamachar.com, शा प्रा शाला सेमरताल में आज 21 अक्तूबर 2023 को रंगोली बनाओ प्रतियोगिता एवं नवरात्र पर्व पर कन्या भोज का आयोजन किया गया।
शनिवार बेगलेश डे को बालिकाओ ने नन्हे नन्हे हाथो से रंगोली बनाया सभी बच्चों को प्रधानपाठक भुनेश्वर पटेल जी ने पेन, कापी दिया बच्चे बहुत खुश लग रहे थे।इसके मध्यान्ह भोजन समूह के द्वारा खीर, पुड़ी,चना वितरण किया इसके पूर्व सप्तमी के सुअवसर पर सभी देवतुल्य बालिकाओ का तिलक लगाया गया फल के साथ साथ रीबन,टीकली,ऐना,कंघी आदि स्कूल परिवार के तरफ से सभी बच्चों को दिया गया।
bilaspur school news : बच्चों ने प्रसाद का आनंद उठाया। स्टाफ़ के सभी सदस्यगण इंदिरा कश्यप, निलिमा निकोसे, कुमारी राधा टंडन,शुभा पांडेय, अनुपमा गौरहा, बालमुकुंद शर्मा,एवं स्व-सहायता ने अपना अपना जिम्मेदारी के साथ भरपूर सहयोग किया। शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने विद्यार्थियों का तिलक लगाकर सम्मान किया और नवरात्रि की शुभकामनांए दी। कार्यक्रम का आभार निलीमा निकोसे मेडम ने किया।