लखीमपुर, 9 अक्तूबर । campussamachar.com, लखीमपुर की अटेवा संगठन की बैठक जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य के आवास पर गत दिवस 8 अक्तूबर 2023 को आयोजित की गई । बैठक में 1 अक्तूबर को दिल्ली में हुई पेंशन शंखनाद महारैली की समीक्षा की गयी।जिसमे जनपदीय पदाधिकारियों के साथ ब्लॉक पदाधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया।
up news : बैठक में सभी साथियों को पेंशन पुरुष विजय कुमार बंधु जी के सफल निर्देशन व् नेतृत्व में रामलीला मैदान दिल्ली में आयोजित हुई पेंसन शंखनाद ऐतिहासिक रैली के सफल आयोजन को लेकर मुँह मीठा कराकर बधाई दी गयी तथा महारैली में प्रतिभाग करने वाले सभी साथियों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।सभी ने एक स्वर में कहा की आगे भी इसी जोश के साथ बंधु जी के एक आवाहन पर कंधे से कन्धा मिलाकर साथ देने को समर्पित रहेंगे।
Old pension scheme : बैठक में ब्लॉकवार व विभागवार संगठन की स्थिति एवं मजबूती पर चर्चा हुई। सभी पदाधिकारियों ने नए जोश और समर्पण से संघर्ष करने का संकल्प लिया और सबने एक सुर में कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रत्येक पेंशन विहीन साथी को जागरूक करते हुए आंदोलन से जोड़ने का प्रयास करेंगे।
atewa news : बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री संदीप वर्मा,जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य,जिला महामंत्री मनोज वर्मा,जिला कोशाध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय,वरिष्ठ सलाहकार श्री संतोष वर्मा,जिला आई टी सेल प्रभारी रिपुंजय सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष नकहा वीरेंद्र वर्मा, लक्ष्मीनारायण दीक्षित,प्रफुल्ल भारती, पंकज वर्मा,नीलम राज आदि लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी रामानुज वर्मा जिला मीडिया प्रभारी अटेवा लखीमपुर खीरी ने दी है ।