- उन्होंने कॉलेज परिसर में 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण भी किया।
भोपाल, 7 अक्तूबर । campussamachar.com, जनसम्पर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा के ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में 4 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से बनाए गए नवीन भवन, कैंटीन एवं दरबार हाल के रिनोवेशन कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने कॉलेज परिसर में 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण भी किया।
bhopal news : मंत्री शुक्ल ने कहा कि टीआरएस कालेज रीवा की शान है, यहाँ आवश्यकतानुसार अन्य निर्माण कार्य भी प्राथमिकता से कराए जाएँगे। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से शासन को 21 करोड़ 50 लाख रुपए की कार्ययोजना के प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति दिलाने का कार्य किया जाएगा। जनसंपर्क मंत्री शुक्ल ने कहा कि रीवा को विकास के कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि मुख्यमंत्री ने प्रदान की। उन्होंने कॉलेज में जनभागीदारी व स्ववित्तीय शिक्षकों सहित कुशल, अर्धकुशल व अकुशल श्रमिकों के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की। कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्र सहित जनभागीदारी समिति के सदस्यगण, प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।