लखनऊ, 12 सितंबर । campussamachar.com, अभिभाव्क कल्याण संघ के 15वां स्थापना दिवस के अवसर पर (अभिभावक स्थापना दिवस समारोह) के अवसर पर अभिभावक सम्मेलन /कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । अभिभावक कल्याण संघ लखनऊ द्वारा अभिभावकों का वार्षिक समारोह एवं कवि सम्मेलन 11सितंबर 2023 को लखनऊ के खुशबू पैलेस, केनरा बैंक सेक्टर बी निकट मामा चौराहा वृंदावन कॉलोनी तेलीबाग लखनऊ में आयोजित कियाया गया ।
कार्यक्रम में संगठन की इकाइयों के प्रतिनिधियों एवं भारी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि यह समारोह संगठन के स्थापना दिवस 11 सितंबर 2008 के उपलक्ष में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस वर्ष प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 वां स्थापना दिवस और कवि सम्मेलन समारोह आयोजित किया गया। सम्मेलन समारोह की अध्यक्षता प्रेमचंद सैनी एवं मुख्य अतिथि चिरंजीवी सिन्हा अपर पुलिस आयुक्त कैसरबाग लखनऊ , एमपी सिंह , हरिद्वार यादव आदि रहे।
lucknow news : अतिथियों द्वारा समारोह का उद्घाटन करने के बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। विनोद कुमार के द्वारा मां सरस्वती वंदना प्रस्तुति दी गयी । आयोजकों में अभिभावक कल्याण संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि संगठन में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए संगठन के प्रतिनिधियों एवं उपस्थित अभिभावकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं। हम ऐसे सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने अभिभावक कल्याण संघ जैसे जनहित के कार्य हेतु अपना अमूल्य समय सम्मेलन के लिए निकाला। उन्होंने कहा कि संगठन ने विगत 15 वर्षों में न केवल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपितु प्रदेश के अन्य जिला के अभिभावकों के मन में भी इतना जोश भर दिया है कि तथाकथित निजी स्कूल/ कॉलेज प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य अपने तानाशाही रवैया पर अंकुश लगाने पर विवश हो रहे हैं , परंतु विगत सरकारों के निरंकुश रवैया के कारण निजी स्कूल प्रबंधक फलफूल रहे हैं, व्हिभाग जहां अपने को बेबस महसूस कर रहा है ।
uttar pradesh news : अतिथि वक्ता एमपी सिंह ने उद्बोधन में कहा कि आंदोलन के प्रारंभ से ही सरकार से निजी स्कूलों कॉलेजों द्वारा ली जाने वाली 50% फीस को कम करने एवं तथा निजी स्कूल कॉलेज की जांच कर कर कार्रवाई करने की मांग निरंतर कर रहा है । हमारे संघर्ष से सरकार को चेती जरूर है पर आश्वासन देने के अतिरिक्त प्रभाव को अभी तक कुछ अधिक प्राप्त नहीं हुआ है। हमारा मानना है कि सड़क पर बिना आर पार की लड़ाई के सरकार से कुछ हासिल होने वाला नहीं है। अभिभावकों को आंदोलन का रूप देने की योजना बना रहा है । समारोह का संचालन उषा वाजपेई ने किया।