- पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर सिन्हा ने आज सीतापुर रोड स्थित कुसुम आईटीआई परिसर में राष्ट्रवादी प्रतिनिधियों के द्वारा आयोजित परिचर्चा को संबोधित किया ।
लखनऊ 9 सितंबर। campussamachar.com, समाजशास्त्री पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर आर०के सिन्हा ने आज कहा है कि छात्रों- युवाओं को नैतिक शिक्षा प्रदान किया जाना समाज , धर्म व राष्ट्र हित मे है , आवश्यकता इस बात की भी है कि प्रत्येक विद्यालय में प्रचलित शिक्षा के अलावा नैतिक शिक्षा को अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाना चाहिए ताकि शिक्षित युवा परिवार , समाज के अलावा राष्ट्र के नव निर्माण में सहभागी बनकर भारत को विश्व गुरु के पद पर सुशोभित करने में प्रभावी भूमिका अदा कर सकें।
सिन्हा आज सीतापुर रोड स्थित कुसुम आईटीआई कॉलेज परिसर में राष्ट्रवादी प्रतिनिधियों के द्वारा आयोजित एक परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे। इसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक भाजपा के वरिष्ठ नेता समाजसेवी अजय श्रीवास्तव अज्जू ने किया तथा संचालन राष्ट्रीय विचार अभियान के संयोजक विपिन सिंह ने किया।
lucknow news : आयोजित परिचर्चा में प्रमुख रूप से महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , समाजसेवी देवेंद्र श्रीवास्तव (फतेहपुर) , अनंत राम जी , लाल बहादुर वर्मा , अनुपम वर्मा , आशीष कुमार , नारायण सेवा संस्थान कोषाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ हुआ।