लखनऊ, 8 सितंबर । campussamachar.com, घोसी विधानसभा उपचुनाव (Ghosi Bypoll ) में समाजवादी पार्टी ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की है । सपा के सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान को 42 हजार से अधिक मतों से शिकस्त दी है । दारा सिंह चौहान सपा के बैनर तले वर्ष 2022 के विधानसभा का चुनाव जीता था लेकिन भाजपा की सरकार बन जाने के बाद दारा सिंह चौहान ने भाजपा में वापसी की थी और त्यागपत्र देकर पुन; घोसी से उपचुनाव में भाजपा से उम्मीदवार थे लेकिन परिणाम विपरीत रहे और सपा ने बडी जीत दर्ज की ।
पर पार्टी की स्टार प्रचारक काज़ल निषाद ने घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर मिष्ठान वितरण करके खुशी जाहिर की। इस अवसर पर घोसी विधानसभा के गांव गांव में जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करने वाली समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक फिल्म अभिनेत्री काज़ल निषाद ने घोसी विधानसभा की सम्मानित जनता का धन्यवाद अदा किया ।
समाजवादी पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी इम्तियाज़ अहमद ने घोसी की जनता के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि घोसी विधानसभा उपचुनाव की जीत समाजवादी पार्टी के सम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनी सरकार में बनी की लोककल्याणकारी व जनहित की नीतियों के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन की है। समाजवादी सरकार में बनी जनहित की लोक कल्याणकारी नीतियों की चर्चा आज भी लोग करते हैं। हम सभी समाजवादी हर्षोल्लास के साथ मुंह मीठा करके जीत का जश्न मना रहे हैं।