Breaking News

UP teachers news : शिक्षक महासंघ-शासन की बैठक में इन मुद्दों पर बनी सहमति, 15 सितंबर को फिर बैठक लेकिन नेताओं ने कहा आंदोलन नहीं रुकेगा

  • इसी के साथ वार्ता को जारी रखते हुए दिनांक 15 सितंबर को पुनः वार्ता पर सहमति बनी।’ 15 सितंबर को द्वितीय चक्र की वार्ता होगी वार्ता से सकारात्मक आश तो जगी किंतु आंदोलन यथावत जारी रहेगा जब तक समाधान नहीं हो जाता ।

लखनऊ , 1 सितंबर । campussamachar.com,  शिक्षक महासंघ उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश शासन के अधिकारियों के बीच विभिन्न शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु आज दिनांक 01 सितंबर 2023 को वार्ता हुई । इस बैठक में शासन की तरफ से दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव माध्यमिक और बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार, डा0 महेंद्र देव शिक्षा निदेशक माध्यमिक,  सुरेंद्र कुमार तिवारी अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक,  रामचेत उप शिक्षा निदेशक निदेशालय प्रयागराज तथा प्रभात कुमार वित्त नियंत्रक शिक्षा निदेशालय उपस्थित रहे।

up education news : शिक्षक महासंघ की ओर से सुरेश कुमार त्रिपाठी प्रदेशीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ,ध्रुव कुमार त्रिपाठी नेता शिक्षक दल उत्तर प्रदेश विधान परिषद, डा० दिनेश चन्द्र शर्मा अध्यक्ष शिक्षक महासंघ व उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, संजय सिंह महामंत्री उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ , नरेंद्र कुमार वर्मा महामंत्री उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ , रामेश्वर उपाध्याय सदस्य केंद्रीय निर्वाचन समिति उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ तथा राधा रमण पांडे प्रदेश उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ,  शिव शंकर पाण्डेय कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, उपस्थित रहे।

up teachers news : वार्ता में चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 21 धारा शिक्षक की पदोन्नति 12 और प्रधानाचार्य तदर्थ पदोन्नति धारा 18 तथा राज्य शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023की धारा 11(6 )के संबंध में काफी विस्तृत वार्ता हुई। चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 21 ,12 और 18 को पूर्ण रुप से समायोजित करने पर सहमति बनी पुरानी पेंशन (OPS ) पर अधिकारी कोई आश्वासन देने की स्थिति में नहीं थे, नवीन पेंशन योजना (NPS ) की कटौती को प्रति माह निश्चित समय पर प्रान खातों में स्थानांतरित करने पर सहमति बनी इसके संबंध में ठोस कार्य योजना बनाई जाने पर वार्ता हुई, जिसमें वेतन की ग्रांट के साथ *एनपीएस की भी ग्रांट भेजे जाने की बात अधिकारियों ने मानी जिससे एनपीएस का संचालन सुचारु रूप से हो सके निशु ल्क चिकित्सा सुविधा पर सकारात्मक आश्वासन अधिकारियों ने दिया तथा इसे शीघ्र माध्यमिक शिक्षकों पर भी लागू करने के लिए आश्वस्त किया।

lucknow news : विनियमितीकरण से वंचित वर्ष 2000 के पूर्व के तदर्थ शिक्षकों के विनिमितीकरण की बात पर भी सकारात्मक आश्वासन दिया।  कंप्यूटर शिक्षकों के संबंध में सृजित पदों में से ही एक पद कंप्यूटर शिक्षक के रूप में किए जाने की बात भी अधिकारियों ने आश्वस्त किया, अवशेष देयको के तत्काल भुगतान पर सहमति बनी बोर्ड पारिश्रमिक की दरों को बढ़ाने पर भी सहमति रही । इसी के साथ वार्ता को जारी रखते हुए दिनांक 15 सितंबर को पुनः वार्ता पर सहमति बनी।’ 15 सितंबर को द्वितीय चक्र की वार्ता होगी वार्ता से सकारात्मक आश तो जगी किंतु आंदोलन यथावत जारी रहेगा जब तक समाधान नहीं हो जाता ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech