- संगठनों के जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि जिला अधिकारी ने सम्पूर्ण घटनाक्रम की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक बहराइच व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश जारी किया है।
बहराइच, 31 अगस्त। campussamachar.com, जिले के विभिन्न राष्ट्रवादी संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने आज जिला अधिकारी को संबोधित नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर रिसिया बाजार के निकट संचालित निजी स्कूल के मान्यता प्रत्याहरण व बीते दिवस यहां अध्यनरत बालिकाओं के चेहरे पर विषाक्त पदार्थ का छिड़काव करने वाले चिन्हित छात्रों पर मुकदमा पंजीकृत कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
Bahraich News today : विश्व हिन्दू परिषद , हिन्दू महासभा व रूल ऑफ लॉ सोसायटी से जुड़े पदाधिकारियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि रिसिया बाजार निकट स्कूल का संचालन किया जा रहा है। बीते दिवस वहां पर अध्ययनरत आधा दर्जन बालिकाओं के चेहरे पर इसी स्कूल में पढ़ने वाले चिन्हित चार लड़कों द्वारा विषाक्त पदार्थ का छिड़काव किया गया था, पीड़ित चार बालिकाएं शिक्षण कक्ष में ही बेहोश हो गई थी, जिन्हें अभिभावकों द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था, और अभी इलाज अब भी चल रहा है।
Bahraich Latest News : राष्ट्रवादी संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने विद्यालय प्रबंधन को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि विषाक्त पदार्थ का छिड़काव करने वाले चारों छात्रों की शिनाख्त हो चुकी है, बावजूद इसके प्रबन्धन तंत्र के दबाव में न तो दोषी छात्रों पर मुकदमा लिखा गया है और न ही अबतक उनके खिलाफ कोई कार्यवाही ही कि गई है।
Bahraich News : विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर विद्यालय की मान्यता के प्रत्याहरण की मांग करते हुए चिन्हित दोषियों के खिलाफ मुकदमा लिखकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। पदाधिकारियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि प्रभावी कार्यवाही न होने पर विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए लोग लोकतांत्रिक ढंग से धरना प्रदर्शन आयोजित करेंगे।
ज्ञापन देने वाले पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से विहिप नेता प्रवीण कुमार , समाजसेवी आकाश श्रीवास्तव , रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध क्षेत्र अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , हिन्दू महासभा नेता ए०के उपाध्याय व प्रदीप यादव आदि लोग शामिल थे। जिला अधिकारी ने सम्पूर्ण घटनाक्रम की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक बहराइच व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश जारी किया है।