Breaking News

Employment News : ITI Sagar में अप्रेन्टिसशिप ड्राईव का आयोजन 16 को, 850 पदों पर की जाएगी भर्ती

सागर | शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) खुरई रोड सागर में एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप ड्राईव का आयोजन 16 सितंबर प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।
आईटीआई प्राचार्य ने बताया कि अप्रेन्टिसशिप ड्राईव में, वॉल्वो, आयशर कमर्शियल व्हीकल्स गुप भोपाल, देवास, पीथमपुर एवं बग्गड़ प्लांट आदि कंपनियां शामिल होंगी। कंपनियों द्वारा 650 अप्रेंटिस एवं 200 एनईईएम के इस प्रकार कुल 850 पदों पर भर्ती की जाएगी।

उक्त पदों हेतु 76 ट्रेड यथा फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर (गैस एण्ड इलेक्ट्रिक), मैकेनिक मोटर व्हीकल (एमएमव्ही), डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट, टर्नर, पेंटर, वायरमेन, ट्रैक्टर मैकेनिक, शीट मेटल वर्कर एवं अन्य 65 इंजीनियरिंग ट्रेड से आईटीआई (NCVT- SCVT ) के उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी शामिल हो सकते है।

आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। स्टाइपेण्ड – 7700 से 10000 रूपये प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी। इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा, सीव्ही एवं रिज्यूम सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित हों। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तों अनुसार की जाएगी। अप्रेन्टिसशिप ड्राईव में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

Spread your story

Check Also

CG News : आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन 23 जनवरी तक, नियुक्ति नियमावली का अवलोकन करने जाना होगा..

CG News : आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन 23 जनवरी तक, नियुक्ति नियमावली का अवलोकन करने जाना होगा..

Design & developed by Orbish Infotech