Breaking News

Health News: आयुष मंत्रालय में आयुष आपके द्वार अभियान में दो लाख औषधीय पौधे वितरित किए जायेंगे

Health

नई दिल्ली॰ आयुष मंत्रालय ने शुक्रवार को देशभर में 45 से अधिक स्थानों पर“आयुष आपके द्वार”अभियान शुरू किया। आयुष राज्यमंत्री डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई ने आयुष भवन में कर्मचारियों को औषधीय पौधे वितरित कर इस अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर, एक सभा को संबोधित करते हुए डॉ. मुंजापारा नेलोगों सेऔषधीय पौधों को अपनाने और अपने परिवार के एक अंगके रूप में उनकी देखभाल करने की अपील की।

इस अभियान की शुरूआत से जुड़ी गतिविधियों में आज कुल 21 राज्य भाग ले रहे हैं और इस दौरान दो लाख से अधिक पौधे वितरित किए जायेंगे। आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मुंबई से इस अभियान की शुरूआतकरेंगे। इस अभियान का उद्देश्य एक वर्ष में देशभर के 75 लाख घरों में औषधीय पौधे वितरित करना है। इन औषधीय पौधों में तेजपत्ता, स्टीविया, अशोक, जटामांसी, गिलोय/गुडुची, अश्वगंधा, कुमारी, शतावरी, लेमनग्रास, गुग्गुलु, तुलसी, सर्पगंधा, कालमेघ, ब्राह्मी और आंवला शामिल हैं।

इस अवसर पर आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, आयुष मंत्रालय में विशेष सचिव पी.के. पाठक,आयुष मंत्रालय में संयुक्त सचिव डी.सेंथिल पांडियन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’के तहत वाई-ब्रेक ऐप की शुरूआत, रोगनिरोधी आयुष दवाओं के वितरण सहित कई अन्य कार्यक्रम पहले ही शुरू किए जा चुके हैं। स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए कल व्याख्यान श्रृंखला आयोजित

Spread your story

Check Also

Republic Day 2025 : राष्ट्रीय स्तर पर 100 सुपर विजेताओं का चयन , इनमें उत्तर प्रदेश के इन स्कूलों के हैं छात्र -देखें पूरी सूची , वीर गाथा 4.0 में देशभर में 1.76 करोड़ छात्रों ने लिया हिस्सा

Republic Day 2025 : राष्ट्रीय स्तर पर 100 सुपर विजेताओं का चयन , इनमें उत्तर प्रदेश के इन स्कूलों के हैं छात्र -देखें पूरी सूची , वीर गाथा 4.0 में देशभर में 1.76 करोड़ छात्रों ने लिया हिस्सा

Design & developed by Orbish Infotech