Breaking News

atewa news : लखीमपुर खीरी इकाई ने OPS की बहाली के लिए गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र को सौंपा ज्ञापन , देखें VIDEO

  •  पेंशन बचाओ मंच के लखीमपुर खीरी के मीडिया प्रभारी रामानुज वर्मा ने बताया कि पुरानी पेंशन की बहाली होने तक अटेवा की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

लखीमपुर खीरी , 20 अगस्त । campussamachar.com, अटेवा पेंशन बचाओ कि लखीमपुर खीरी यूनिट के पदाधिकारियों ने अजय कुमार मिश्र गृह राज्य मंत्री भारत सरकार को ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन की बहाली एवं निजीकरण की समाप्ति की मांग की है।  गृह राज्य मंत्री को सौंप गए ज्ञापन में अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के 15 लाख सहित देश के लगभग एक करोड़ शिक्षकों , कर्मचारियों और अधिकारियों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन व्यवस्था (OPS) को समाप्त कर शोषणकारी और  विभेदकारी नई पेंशन योजना ( NPS ) लागू कर दी गई है जो ना तो शिक्षकों कर्मचारियों के हित में है और ना ही प्रदेश व देश के हित में है।

up news in hindi : मंच के अनुसार अब तो एनपीएस ( NPS )के दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं , क्योंकि एनपीएस ( NPS ) के तहत सेवा में नियुक्त होने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को किसी को 1200 , 1500 , 18 00।, 3500 , 4000 रूपये तक पेंशन के रूप में राशि प्राप्त हो रही है,  जिसमें उन्हें अपना जीवन यापन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतने कम पैसे में वह अपने स्वास्थ्य का ख्याल कैसे रखें ?  अपने परिवार की जिम्मेदारियां को कैसे निभाएं जबकि जीवन का अपना अमूल्य समय उसने देश व समाज व सरकार को अपनी सेवाएं दी।  यहां तक कि देश की रक्षा करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अर्धसैनिक बलों को भी पुरानी पेंशन व्यवस्था (OPS) उपयोग से वंचित कर दिया गया है ।

ops news : मंच के पदाधिकारी जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य, जिला महामंत्री मनोज वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष राजेश पांडे, प्रदेश संगठन मंत्री संदीप वर्मा ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बताया कि प्रदेश की जनता का अधिकार है कि उन्हें ops दिया जाय  परंतु जिस सरकार से सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है कि किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है बल्कि राष्ट्रीयकरण समस्या का एक बेहतर समाधान है ।

Lakhimpur Kheri News today : मंच ने पदाधिकारी ने गृह राज्य मंत्री से कहा है कि वह उनकी मांग  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तक पहुंचाएं कि देश के करोड़ों शिक्षकों , कर्मचारियों का अधिकारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था (OPS) को तत्काल बहाल किया जाय। पेंशन बचाओ मंच के लखीमपुर खीरी के मीडिया प्रभारी रामानुज वर्मा ने बताया कि पुरानी पेंशन की बहाली होने तक अटेवा की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech