- माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट ) के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट ) ने महिला शिक्षकों के लिए अवकाश घोषित करने की मांग पहले ही की थी। अब आदेश आरी हुआ है।
लखनऊ, 16 अगस्त । campussamachar.com, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डाक्टर महेंद्र देव ने प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के लिए वर्ष 2023 के लिए पूर्व मे जारी अवकाश तालिका में संशोधन कर दिया। यह संशोधन शिक्षिकाओं के लिए बड़ी राहत देने वाला है । निदेशक की ओर से प्रदेश के सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों (JD), मंडलीय उप शिक्षा निदेशकों (DDR) और जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIOS) को इस आशय के निर्देश भेजे गए हैं।
up education news : 14 अगस्त 2023 को जारी अवकाश तालिका के संदर्भित परिपत्र में कहा गया है कि वर्ष 2023 के लिए पूर्व में घोषित अवकाश मैं संशोधन किया गया है। इस संशोधन के बाद अब शिक्षिकाओं को करवा चौथ, और उस दिन होने वाले व्रत के लिए अवकाश अनुमन्य होगा। पूर्व में जारी अवकाश संबंधित तालिका में अन्य कोई फेरबदल नहीं किया गया है। इस परिपत्र के संशोधन के अनुसार माध्यमिक विद्यालयों के लिए निर्गत अवकाश तालिका के पृष्ठ संख्या -2 पर अंकित नोट के क्रम संख्या -2 को निम्नवत पढ़ा जाये –
प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत विवाहित महिला शिक्षिकाओं के लिए करवा चौथ का अवकाश होगा। साथ ही क्षेत्र विशेष में हरितालिका तीज अथवा हरियाली तीज, संकटा चतुर्थी, हलषष्ठी, ललई छठ व्रत, अहोई अष्टमी हेतु व्रत रखने वाली महिलाओं को उनके प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित विद्यालय प्रधानाचार्य/ प्रधानाध्यापक द्वारा अवकाश स्वीकृत किया जाएगा । शेष पूर्ववत रहेगा ।
आदेश देखने के लिए नीचे क्लिक करें
Dios Office Lucknow : माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट ) के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट ) ने महिला शिक्षकों के लिए अवकाश घोषित करने की मांग पहले से ही की थी और घोषित अवकाश में महिलाओं के अवकाश न होने की आपत्ति दर्ज कराई थी । त्रिपाठी के अनुसार संगठन द्वारा आपति जताने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने यह संशोधित आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि पांडेय गुट शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं को लगातार शासन और निदेशालय स्तर पर उठाकर उनके समाधान के लिए प्रयासरत है।