उत्तर बस्तर कांकेर 16 अगस्त । campussamachar.com, जिले के सभी विकासखण्ड भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, चारामा, कांकेर, नरहरपुर, कोयलीबेड़ा एवं अंतागढ़ में संचालित कन्या छात्रावास/आश्रमों के रहवासी छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के महिला उम्मीदवारों से स्टाफ नर्स के 07 पद पर संविदा भर्ती के लिए 23 अगस्त से पूर्वान्ह 11 बजे से 12.30 बजे तक वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित है।
पात्र उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि पूर्व में जारी सूचना के अनुसार उक्त पद पर संविदा भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 16 अगस्त को निर्धारित था, जिसमें संशोधन किया गया है।