- असिस्टेंट कमांडेंट एसएसबी ने कहा कि एसएसबी के जवान सीमावर्ती इलाकों में वृक्ष व वन सुरक्षा के लिए कटिबद्ध व प्रतिबद्ध हैं ।
रुपईडीहा बहराइच, 15 अगस्त। campussamachar.com, स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023 ) के अवसर पर आज भारत नेपाल सीमावर्ती इलाके में स्थित देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज परिसर में विद्यालय प्रबंधन समिति के तत्वावधान में #पर्यावरण , #नशा उन्मूलन व #जल संरक्षण चौपाल का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से उपस्थित छात्र , शिक्षक व अभिभावकों समेत स्थानीय कृषकों को पंचवटी प्रजाति व फलदार वृक्षो का वितरण भी किया गया।
campus news : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में आयोजित पर्यवारण चौपाल को संबोधित करते हुए प्रबंधक व महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन व संगठन की ओर से तराई इलाके के गांव गांव में पर्यावरण जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है । साथ ही मंदिर , विद्यालय , तालाब ,पोखरो व नदियों के तटीय इलाकों में पंचवटी प्रजाति पेडों के रोपण व उनके संरक्षण का कार्य स्थानीय जन सहयोग से किया जा रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित वन क्षेत्राधिकारी रुपईडीहा अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि , पर्यावरण मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण विषय है आवश्यकता इस बात की है कि , बड़े पैमाने पर वृक्षा रोपण किया जाए व रोपित वृक्षो के संरक्षण का कार्य भी योजनाबद्ध तरीके से किया जाए । उन्होंने बताया कि तराई इलाकों को हराभरा रखने के लिए वन विभाग की ओर से बड़े पैमाने पर पौध रोपण का कार्य किया जा रहा है । साथ ही आवश्यकता अनुसार लोगों को निःशुल्क वृक्ष भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
up news today : वन क्षेत्राधिकारी चरदा पंकज साहू ने कहा कि वन मानव जीवन के लिए अकूत संपदा है पेड़ो के साथ साथ वन्य जीवों की रक्षा करने का दायित्व हम सब का है। उन्होंने आह्वान किया कि खाली पड़े स्थानों पर अधिक संख्या में पेड लगाए साथ ही उन्हें संरक्षित भी करें ताकि पर्यावरण मानव जीवन के अनुकूल बना रह सके।
Bahraich news : असिस्टेंट कमांडेंट एसएसबी ने कहा कि एसएसबी के जवान सीमावर्ती इलाकों में वृक्ष व वन सुरक्षा के लिए कटिबद्ध व प्रतिबद्ध हैं । साथ ही विभाग की और से स्थानीय जन सहयोग से बड़े पैमाने पर वृक्षा रोपण अभियान भी चलाया जा रहा है। किसान परिषद जिला महामंत्री शिव पूजन सिंह ने जल व पर्यावरण संरक्षण को मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए इलाके में चल रहे नशा प्रचलन को समाज के लिए घातक बताया और लोगों से नशा से दूर रहने का आवाहन किया।
Bahraich News : आयोजित चौपाल के मुख्य अतिथि रुपईडीहा नगर पालिका चेयरमैन डॉ उमा शंकर वैश्य ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में जन जागरण अभियान चलाकर सघन पौधरोपण किया जाए ताकि पर्यावरण संरक्षित रह सके । इसमें वे स्वयं व उनकी टीम भी हर संभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र शर्मा ने किया तथा अध्यक्षता विद्यालय संरक्षक वरिष्ठ प्रवक्ता (माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष) राजीव श्रीवास्तव ने किया।
Bahraich News In Hindi : इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधान संगठन जिला उपाध्यक्ष तककम्स खां , किसान परिषद ब्लॉक अध्यक्ष एस०के वर्मा , समाजसेवी शिव राज सिंह , समाजसेवी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव , प्रवक्ता वरुण श्रीवास्तव व संजय वर्मा समेत भारी संख्या में विद्यालय के छात्र , शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे। समापन अवसर पर वनाधिकारियों के नेतृत्व में जल व पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।