- दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग में भी की गई नियुक्ति
संभाग रायपुर, 14 अगस्त । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के बिलासपुर और दुर्ग संभागों में संयुक्त संचालक शिक्षा के पद पर नियुक्ति कर दी है, जबकि कई अधिकारियों का ट्रांसफर भी किया गया है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO ) आरएल ठाकुर को संयुक्त संचालक दुर्ग संभाग नियुक्त किया गया है ।
bilaspur latest news : इसी प्रकार आरपी आदित्य संभागीय संयुक्त संचालक बस्तर को संयुक्त संचालक कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक बिलासपुर नियुक्त किया गया है । जिला शिक्षा अधिकारी (DEO ) जशपुर संजय गुप्ता को संयुक्त संचालक कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक सरगुजा के पद पर भेजा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर एचआर सोम को संयुक्त संचालक कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक बस्तर नियुक्त किया गया है, जबकि सहायक संचालक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद हिमांशु भारती को जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर (DEO raipur) बनाया गया है।
cg news in hindi : शासकीय उच्च माध्यमिक शाला मेंड्रा कला सरगुजा की प्राचार्य सुश्री भारती वर्मा को जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर के पद पर भेजा गया है। गौरतलब है कि शिक्षकों के प्रमोशन और पदांकन में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी होने का खुलासा होने के बाद राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए लगभग दर्जन भर अधिकारियों को निलंबित किया था। इनके निलंबन के बाद से ही विभिन्न महत्वपूर्ण पद रिक्त चल रहे थे ऐसे में राज्य सरकार ने अधिकारियों की नियुक्ति की है।