- इस अवसर पर अवकाश प्राप्त जज के के शुक्ल जी द्वारा आज के सभी रोपित पौधों के संरक्षण हेतु ट्री गार्ड्स उपलब्ध कराए गए।
लखनऊ , 13 अगस्त । campussamachar.com, कानपुर रोड स्थित विष्णुलोक कॉलोनी में आज 13 अगस्त 2023 को विष्णुलोक कॉलोनी रेजिडेंशियल वैलफेयर सोसायटी की ओर से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम व पौधरोपण किया गया । यह कार्यक्रम प्रीतम जी की अग्रणी भूमिका में आयोजित किया गया। पौधरोपण ट्री गार्ड सहित के शुभ अवसर पर जेपी सिंह , एस जी वर्मा , आनंद तिवारी , अनूप पांडे ,विशाल शर्मा और उद्यान विभाग के कर्मचारियों का सानिध्य सहयोग और सहभागिता रही।
lucknow today news : विष्णुलोक कॉलोनी में रेजिडेंशियल वैलफेयर सोसायटी द्वारा यह कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। प्रकृति प्रेमी शिक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा हमेशा की तरह सहयोग और उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त जज के के शुक्ल जी द्वारा आज के सभी रोपित पौधों के संरक्षण हेतु ट्री गार्ड्स उपलब्ध कराए गए।