बिलासपुर, 10 अगस्त । campussamachar.com, AIPNBPRA की बिलासपुर ईकाई की कार्यकारिणी कमेटी की बैठक आज शाम आहूत की गई। इस बैठक के लिए पहले से तय एजेंडे के अनुसार चर्चा शुरू की गई और बैठक की अध्यक्षता ईकाई के अध्यक्ष का. सुरेन्द्र चावडा जी ने की ।
cg news in hindi : इस बैठक के एजेंडे में मुख्य रूप से पिछली बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि, संगठन मे वर्तमान समय मे चल रही गतिविधि पर चर्चा, संविधान के अनुसार कार्यकारिणी मे सह-विकल्प (co-option), और कोई मुद्दा अध्यक्ष की अनुमति से निर्धारित किया गया था।
bilaspur news : सचिव रूप रतन द्वारा सभी के स्वागत उपरांत अध्यक्ष की अनुमति से सभा प्रारंभ हुई तथा एजेंडा के अनुसार कार्यवाही हुई-
1. 31 जुलाई 2023 को संपन्न बैठक के कार्यवृत्त को पढा गया और उसकी पुष्टि की गई
2. संगठन मे वर्तमान मे चल रही गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा किया गई.
3. संविधान मे वर्णित प्रावधान के अनुसार का. सत्यब्रत पंडा को कार्यकारिणी में co-opt किया गया तथा उन्हे चेयरमेन (Chairman) बनाया गया। इस बैठक में अन्य कोई मुद्दा नहीं लाया गया और इस प्रकार कोई मुद्दा नहीं होने के कारण अध्यक्ष का. सुरेन्द्र चावडा जी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा की समाप्ति की घोषणा की गई।