- कांग्रेस पार्टी द्वारा अभाविप के शिक्षक कार्यकर्ताओं पर लगाये गये आरोप निंदनीय:- सौरभ कमार गौंड
गोरखपुर/ लखनऊ, 3 अगस्त । campussamachar.com, गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रदर्शन के दौरान पुलिस और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के हुए संघर्ष में गिरफ्तार किए गए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जेल से रहा हो गए हैं उनकी रिहाई के मौके पर विद्यार्थी परिषद कार्यालय में इनका स्वागत सत्कार किया गया इनमें गोरखपुर विश्वविद्यालय की दो वरिष्ठ शिक्षिकाएँ भी शामिल थी । स्वागत किए जाने पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं । इन आरोपों पर विद्यार्थी परिषद में पलटवार करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहां है कि कांग्रेस को गुरु शिष्य के रिश्तों का का पता ?
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP ) की ओर से आज जारी किए गए बयान में कहा गया है कि गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा विगत कई महीनों से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता एवं बेतहाशा शुल्क वृद्धि के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। विगत 21 जुलाई को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर अभाविप द्वारा किये गये प्रदर्शन के दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया बर्बरता करने का आरोप है।
अभाविप के बयान में आगे कहा गया है कि परिषद के 8 कार्यकर्ताओं को जेल तथा 22 पर गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज कराये गये। मंगलवार को देर शाम अभाविप के कार्यकर्ताओं की 11 दिन की न्यायिक अभिरक्षा के बाद गोरखपुर मंडल कारागार से रिहाई हुई। जेल से रिहाई के बाद अभाविप कार्यकर्ताओं का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया । स्वागत के क्रम में अभाविप गोरक्ष प्रांत कार्यालय पर अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो. उमा श्रीवास्तव तथा प्रांत अध्यक्ष प्रो. सुषमा पांडेय द्वारा विश्वविद्यालय में व्याप्त छात्र विरोधी कुरीतियों से संघर्ष के दौरान जेल गये
अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री सौरभ कुमार गौड ने कहा कि अभाविप कार्यकर्ताओं का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। अभाविप के शिक्षक कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये स्वागत को कांग्रेस पार्टी द्वारा तोड़ मरोड़कर प्रदर्शित किया जा है, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा कहीं छात्रों को हमलारोपी तो कहीं शिक्षक को नफरत की पौध तैयार करने जैसे आरोप लगाये जा रहे हैं जो बेहद ही निंदनीय तथा स्वीकार योग्य नहीं है।
up newsin hindi : अभाविप के पदाधिकारी सौरभ कुमार गौड ने कहा कि अभाविप गुरु शिष्य परंपरा का पोषक छात्र संगठन है, गोरखपुर विश्वविद्यालय में अनियमितताओं के विरुद्ध संघर्ष कर जेल गये कार्यकर्ताओं की रिहाई के बाद शिक्षक कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये स्वागत को कांग्रेस पार्टी द्वारा गलत रूप में अमर्यादित शब्दों के साथ प्रदर्शित करना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण तथा निराशाजनक है, बीते 31 जुलाई को कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा जारी बयान में गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन से शुल्क वृद्धि को वापस लेने की बात कही गयी थी।