Breaking News

CG politics : कांग्रेस-बीजेपी ने बिजली संकट पर काम करने की नहीं दिखाई इच्छाशक्ति- कोमल हुपेंडी

  • उत्पादन में अग्रणी होने के बावजूद छत्तीसगढ़ में बिजली संकट- कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप

रायपुर, 02 अगस्त । campussamachar.com,  प्रदेश में विद्युत दरों में हुई बढ़ोत्तरी को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बुधवार (02 अगस्त 2023) को कांग्रेस-बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य होने के बावजूद छत्तीसगढ़ में बिजली संकट से गरीब, किसान, दुकानदार और उद्योगपति सभी परेशान हैं।

chhattisgar news : आप” प्रदेश अध्यक्ष ने दोनों दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel ) बिजली बिल बढ़ने पर केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी भूपेश बघेल को जिम्मेदार ठहराती है। जबकि सच्चाई ये है कि दोनों ही दलों ने कभी भी बिजली संकट को गंभीरता से लिया ही नहीं। दोनों दलों की इस समस्या पर काम करने की कभी इच्छाशक्ति ही नहीं रही है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में 300 यूनिट बिजली फ्री करके साबित कर दिया है कि अगर काम करने की इच्छाशक्ति हो तो किसी भी समस्या का हल निकाला जा सकता है।

यह भी पढ़ें Bilaspur news : पंजाब नैशनल बैंक, सारंगढ़ शाखा का लोकार्पण, लोगों को मिलेंगी बेहतर बैंकिंग सुविधाएं, देखें VIDEO

cg news in hindi : कोमल हुपेंडी ने कहा कि आसमान छूती महंगाई से परेशान लोगों का अब बिजली बिल अधिक आने से गुस्सा बढ़ने लगा है। महंगाई ने पहले ही लोगों का बुरा हाल कर रखा है, अब रही सही कसर बिजली बिल बढ़ोत्तरी कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही सरकार ने बिजली संकट को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो आम आदमी पार्टी के पास सड़कों पर उतरने के सिवाय और कोई चारा नहीं रहेगा। इसे लेकर हम प्रदेशव्यापी महाआंदोलन को बाध्य होंगे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech