बिलासपुर, 26 जुलाई । campussamachar.com, पिछले कई माह से समय से वेतन न मिलने से नाराज बिल्हा ब्लाक के LB संवर्ग के शिक्षकों ने आज छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा (BEO bilha ) बिलासपुर को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या बताई।
bilaspur news : एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने BEO बिल्हा को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि LB संवर्ग के शिक्षकों को समय से वेतन नहीं मिल रहा है और समय से वेतन न मिल पाने के कारण शिक्षकों को तरह तरह की आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, BEO को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यह भी बताया है कि पिछले तीन-चार माह से यह समस्या बनी हुई है और इस बारे में समय-समय पर संबंधित जिम्मेदार रूह को अवगत भी कराया गया है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा।
bilaspur news today : ज्ञापन में कहा गया है कि LB संवर्ग संवर्ग के शिक्षकों को 5% महंगाई भत्ता व अन्य भत्ते जोड़कर वेतन बनना है इसलिए एसोसिएशन ने निवेदन किया है कि इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए इस माह का वेतन 30 जुलाई तक जमा कराते हुए एलबी सोमवार के शिक्षकों को इस समस्या से राहत दिलाएं। BEO ने मिलने आए सभी पदाधिकारियों ओ आश्वस्त किया है कि समय से वेतन मिला जाएगा ।