Breaking News

Emplyoment news : जिला रोजगार कार्यालय में 31 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प, साथ लाएँ ये डाक्यूमेंट्स

रायपुर॰ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर के तत्वाधान में आगामी 31 अगस्त मंगलवार को जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। इसके माध्यम से निजी क्षेत्र द्वारा 164 पदों पर भर्तियां की जानी है।

ऐसे आवेदक जिनकी वांछित योग्यता 10 वी, 12वी एवं स्नात्तक हो, वो प्लेसमेंट केम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।

उप संचालक (रोजगार) पुष्पा चौधरी ने बताया कि प्लेसमेंट केम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक अपने साथ समस्त शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण-पत्र के साथ निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड तथा बायोडाटा एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ प्लेसमेंट हेतु निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Spread your story

Check Also

CG News : आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन 23 जनवरी तक, नियुक्ति नियमावली का अवलोकन करने जाना होगा..

CG News : आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन 23 जनवरी तक, नियुक्ति नियमावली का अवलोकन करने जाना होगा..

Design & developed by Orbish Infotech