लखनऊ, 20 जुलाई । campussamachar.com, देश को शर्मसार कर देने वाली मणिपुर राज्य की घटना से हर कोई आहत और दुखी है । आज इस घटना के विरोध में लखनऊ में कांग्रेस महिला प्रांत की अध्यक्ष और पार्षद ममता चौधरी के नेतृत्व में महिलाओं ने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वाली महिलाएं मणिपुर की घटना के साथ महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही थीं । जब यह सभी महिलाए विधानसभा घेरने जा रही थी तो पुलिस ने कानून व्यवस्था देखते हुये रोक लिया । इस दौरान पुलिस से झड़प भी हुई। कई हाथो में सिलेंडर और गले में सब्जियों की माला पहनकर प्रदर्शन कर रही थीं । महिलाओं के विरोध के बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिला कार्यकर्ताओ को लिया हिरासत में बस में भरकर इको गार्डन दिया। बस में बैठते समय महिलाएं मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही थीं ।