- तैयारी हेतु आज 17 जुलाई को एक ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
रायपुर/ कोरबा , 17 जुलाई । campussamachar.com, राष्ट्रीय मौथ सप्ताह (NATIONAL MOTH WEEK) के अवसर पर #छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा द्वारा आगामी 23 जुलाई से 30 जुलाई 2023 तक अपनी विभिन्न इकाइयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में तैयारी हेतु आज 17 जुलाई को एक ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
cg news hindi : विषय विशेषज्ञ के रूप में एच एन टंडन सहायक अध्यापक गुरु घासीदास शासकीय महाविद्यालय कुरूद द्वारा विस्तार से नेशनल मोथ वीक की जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों यथा रायपुर, रायगढ़ धमतरी, कांकेर, बस्तर , अंबिकापुर सरगुजा से विज्ञान कार्यकर्ताओं, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस विशेष प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञ टंडन सर द्वारा तितलियों एवं मौथ में अंतर, उनका वर्गीकरण, मौथ (NATIONAL MOTH WEEK) की पहचान, रात्रि में उनके अध्ययन की प्रक्रिया बताने के साथ साथ एन एम डबल्यू एवं बटरफ्लाई आफ इंडिया नामक वेबसाइट के संबंध में लॉगिन करने एवं फोटो अपडेशन के संबंध में जानकारी दी ।
korba news in hindi : मोथ सप्ताह के दौरान मोथ (NATIONAL MOTH WEEK) की विविधता और संख्या के आंकड़े एकत्र करने के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके साथ साथ #विज्ञान सभा की इकाईयों द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष विश्वास मेश्राम द्वारा सभी इकाईयों को मोथ सर्वेक्षण में भागीदारी की अपील की गई और पूरे राज्य में इस सप्ताह के दौरान जैव विविधता के डॉक्यूमेंटेशन के लिए सदस्यों को प्रोत्साहित किया गया।
NATIONAL MOTH WEEK : इस प्रशिक्षण में #विज्ञान सभा के राज्य संयुक्त सचिव द्वय अनुपम जोफर कांकेर और निधि सिंह कोरबा, विशेषज्ञो अनामिका चक्रबर्ती सरगुजा, अजय भोई बसना, गुलाब साहू जगदलपुर, डा के के सहारे बिलासपुर, अंजू मेश्राम रायपुर के साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भागीदारी की। विज्ञान सभा की विभिन्न इकाईयों द्वारा नेशनल मोथ वीक के दौरान सप्ताह भर सर्वेक्षण के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।