Breaking News

bilaspur education news : प्राथमिक शाला जलसों में प्रवेशोत्सव…शिक्षा से ही सभी का सर्वांगीण विकास संभव, प्रधान पाठिका निशा अवस्थी सम्मानित, देखें VIDEO

  • प्रधान पाठिका निशा अवस्थी को G-20 पुणे महा सम्मेलन में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने पर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

बिलासपुर, 15 जुलाई । campussamachar.com, शिक्षा के बिना सब कुछ निराधार है। शिक्षा से ही सभी का सर्वांगीण विकास संभव है । इसी तारतम्य में शासन के निर्देशानुसार आज 15 जुलाई 2023 को जनपद प्राथमिक शाला जलसों संकुल जलसो में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  अनिल तिवारी और विशिष्ट अतिथि गण सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी रघुवीर सिंह राठौर, यूआरसी  क्रांति कुमार साहू, संकुल प्रभारी  राम मोहन साहू, शैक्षिक समन्वयक  साधे लाल पटेल, जलसो सरपंच  सुरेंद्र साहू, उपसरपंच  विकास वर्मा थे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन-अर्चन कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया, छात्रा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।

bilaspur news : अतिथियों का स्वागत पुष्पा हार से किया गया।  छात्राओं के द्वारा सामूहिक-सुआ नृत्य और हमार छत्तीसगढ़ का लोक नृत्य बहुत सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। नृत्य कला से प्रसन्न होकर सभी अतिथिगणों द्वारा इनाम के तौर पर नगद राशि प्रदान किया।विकास खंड शिक्षा अधिकारी रघुवीर सिंह राठौर ने प्रसन्न होकर शासकीय स्तर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बच्चों को आमंत्रित किया। और बच्चों से प्रश्न पूछा, बच्चों ने जवाब दिया, जवाब सुनकर उन्हें भी इनाम के तौर पर नगद राशि  दी।

CG news in hindi : नवाचार के तौर पर कक्षा – पहली के सभी नव प्रवेशी बच्चों का कलर फुल हथेली का छाप ड्राइंग शीट पर लिया गया। फिर सभी अतिथि गण के द्वारा तिलक लगाकर, फूल माला पहनाकर, पाठ्यपुस्तक, गणवेश, स्लेट, पेंसिल देकर मीठा खिलाकर स्वागत किया गया। सभी अतिथियों के द्वारा बारी बारी उद्बोधन किया गया ।सभी ने बच्चों को नियमित स्कूल आने के लिए एवं अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इसी बीच अतिथियों द्वारा स्मार्ट माता श्रीमती अरुणा देवी सूर्यवंशी को ग्रीष्मावकाश में G- 20 जनभागीदारी कार्यक्रमों में सहयोग करने पर सम्मानित किया गया।

bilaspur education news : इसके पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा प्रधान पाठिका निशा अवस्थी को G-20 पुणे महा सम्मेलन में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने पर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रधान पाठिका निशा अवस्थी के द्वारा आभार प्रकट करने के साथ हुआ । कार्यक्रम शाला के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं  सुनील बंजारे  बसंत पांडे,  प्रेम बल्लभ शुक्ला, श्रीमती अनिता बंजारे, सरिता सायसेरा, संध्या चतुर्वेदी एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech