Breaking News

माध्यमिक शिक्षक संघ : पुरानी पेंशन सहित कई मांगों को लेकर कल 15 जुलाई को DIOS कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन, उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 मिश्र ने बताया प्रदेश भर में होगा आंदोलन

15 जुलाई को DIOS कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन की जानकारी देने के लिए डाक्टर आरपी मिश्र लगातार विद्यालयों का दौरा कर रहे हैं ।

लखनऊ 14 जुलाई, campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश व्यापी संघर्ष के  तहत कल दिनांक 15 जुलाई, 2023 को जिला विद्यालय निरीक्षक, कार्यालय (DIOS lucknow) पर धरना होगा और धरने के समापन अवसर पर जिला संगठन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से  मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा।

lucknow teachers news : प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री को प्रेषित किए जाने वाले ज्ञापन में पुरानी पेंशन की बहाली, वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य केे लिए समान वेतन तथा सेवा शर्ते, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि 16 सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।

lucknow news : जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामत्री महेश चन्द्र ने बताया कि जिले की समस्याओं का ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय एवं लेखाधिकारी को प्रेषित किया जायेगा।

दिनांक – 15 जुलाई 2023
*समय-12:00 बजे से
*स्थल- जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय लखनऊ
प्रमुख मांगें-
1- पुरानी पेंशन की बहाली।
2- वित्तविहीन के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन एवं समान सेवा नियमावली।
3– शिक्षकों एवं कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा।
4– विनियमितीकरण से वंचित तदर्थ शिक्षको का
विनियमितीकरण तथा 12 माह अवरुद्ध वेतन का भुगतान।
5- सामूहिक बीमा पुनः लागू किया जाना।
6- व्यावसायिक एवं कंप्यूटर शिक्षकों को शिक्षक का दर्जा तथा समान कार्य के लिए समान वेतन।
7- स्थानांतरण नीति सरल एवं भ्रष्टाचार मुक्त हो।
सहित 16 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जनपद स्तर की लंबित मांगों का एक मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित किया जाएगा।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech