- ब्लॉक बिल्हा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मी साहू के द्वारा और SMC के अध्यक्ष राम साहू जी के द्वारा बच्चों को दो शब्द आशीर्वचन के रूप में संबोधित कर शिक्षा के महत्व से रूबरू कराया गया ।
बिलासपुर, 12 जुलाई । campussamachar.com, शासकीय प्राथमिक शाला तिफरा में शिक्षा सत्र 2023- 24 में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया । इस अवसर पर , ब्लॉक बिल्हा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू, SMC के अध्यक्ष राम साहू जी शाला प्रबंधन समिति, (SMC) के सभी सदस्यगण एवं पालकगण, तिफरा संकुल शैक्षिक समन्वयक सुनील कुमार पांडे , रंजीत बनर्जी सर जी , विद्यालय के शिक्षक विश्वास शर्मा एवं अमित तंवर तथा पालकगण उपस्थित रहे ।
bilha news : पार्षद गायत्री लक्ष्मीनाथ साहू ने नवप्रवेशी छात्र / छात्राओं का तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ , पुस्तक , गणवेश देकर स्वागत किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मी साहू के द्वारा और SMC के अध्यक्ष राम साहू जी के द्वारा बच्चों को दो शब्द आशीर्वचन के रूप में संबोधित कर शिक्षा के महत्व से रूबरू कराया गया । शैक्षिक समन्वयक सुनील कुमार पांडे जी , प्रभारी प्रधान पाठक रंजीत बनर्जी सर के द्वारा भी शिक्षा के महत्व को बताते हुए पालक और बालक को संबोधित किया गया । शाला के शिक्षक अमित तंवर ,विश्वास शर्मा, हेमलता बघेल, राधा यादव,श्रीमती रचना सोनी के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।