- सरकार की गलत नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ के युवाओं का भविष्य हो गया चौपट: आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़
रायपुर, 12 जुलाई । campussamachar.com, आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party Chhattisgarh,) ने आज, बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। इसको लेकर गुरुवार को प्रदेशभर से ”आप” के पदाधिकारी-कार्यकर्ता राजधानी रायपुर में शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करेंगे। पार्टी ने कहा कि आज आलम यह है कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। आलम यह है कि सरकार की गलत नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ के युवाओं का भविष्य चौपट हो गया है। शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग में छत्तीसगढ़ के शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग काफी खराब है।
आप ( Aam Aadmi Party Chhattisgarh ) ने कहा, मध्य प्रदेश जैसे छत्तीसगढ़ में भी व्यापम घोटाला हुआ। सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में 99 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने परीक्षा नहीं दी लेकिन उनका रिजल्ट आया है। वहीं जब रिजल्ट के बारे में व्यापम के जिम्मेदारों से जवाब मांगा गया तो कोई भी सामने आने के लिए तैयार नहीं हुआ। पहले पीएससी, फिर व्यापम परीक्षा में गड़बड़ी और अब सहायक शिक्षक भर्ती सूची में दो ऐसे लोग नाम शामिल हैं, जिनका साक्षात्कार के लिए बुलाए लोगों की सूची में नाम ही नहीं था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश को भूपेश सरकार ने घोटाले और भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है।
aap in chhattisgarh, : आप ( Aam Aadmi Party Chhattisgarh ) ने कहा, स्कूली शिक्षा व्यवस्था का जो हाल आज वह प्रदेश की जनता के सामने है। स्कूल खुलने पर पहली ही बारिश में स्कूल की अव्यवस्था की पोल खुल गई। पिछले साढ़े चार साल में भूपेश सरकार ने स्कूल के मरम्मत व मेंटनेंस में कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका परिणाम अब सामने है।