बिलासपुर, 9 जुलाई । campussamachar.com, बिलासपुर में शिक्षकों द्वारा अनुकरणीय करी किया जा रहा है । यह काम शिक्षकों की एक टीम निस्वार्थ भाव से कर रही है और सफलता भी मिल रही है । विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 हेतु जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा , संकुल – कन्या बिल्हा में नि:शुल्क कोचिंग कराए जा रहे है।
campus news : शिक्षकों की टीम ने निवेदन किया है कि सभी प्रधान पाठक कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत मेधावी छात्रों को निःशुल्क कोचिंग में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के तैयारी हेतु जरूर भेजिए।
क्लॉस प्रारम्भ : 1 अगस्त 2023 से
समय : शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक
सम्पर्क –
कलेश्वर साहू 7693081986
राजेश यादव 7987081321
केशव वर्मा (CAC) 9926468168
साधराम मरकाम 7489674365