बिलासपुर, 7 जुलाई । campussamachar.com, नगर निगम बिलासपुर के प्रत्येक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के हाथ पैर जोड़ते जोड़ते शिवमंदिर शुभमविहार के आसपास के नागरिक थक गए लेकिन निगम के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही हैं। नतीजा यह हो रहा है कि थोड़ी सी बारिश में जे पी हाईट्स से आवागमन भरी मुशकीला हो गया हैं।
शनीय लोगों ने बताया कि ई समस्या को दूर करने केलिए सभी जिम्मेदार अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से निवेदन किया गया था लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई है । अब स्थिति यह है कि नाली का सड़ा पानी बोर के मार्फत जमीन में जाकर जल प्रदूषित कर रहा है। इन लोगों की पीड़ा है कि जब तक डायरिया का प्रकोप नहीं फैलेगा, तब तक कोई भी कुछ नहीं करेगा। नाराज लोगों का कहना है किलगता हैं आगामी मतदान का बहिष्कार करना ही पड़ेगा।