Breaking News

bilaspur education news : संकुल स्तरीय बैठक में प्रधान पाठकों को दिये गए नए शिक्षा सत्र की तैयारी के दिशा निर्देश, इन बिन्दुओं पर रहा फोकस

  • संकुल प्रभारी एवं संकुल समन्वयक के द्वारा संकुल के समस्त प्रधान पाठकों को पुष्प गुच्छ देकर नए शिक्षा सत्र की शुभकामनाएं दी गईं 
  • संकुल केंद्र तिफरा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव से समीक्षा बैठक आयोजित
  • शिक्षक स्वप्रेरणा से कार्य करते हुए उत्कृष्ट विद्यालय का निर्माण करें- संकुल प्राचार्य/ प्रभारी

बिलासपुर, 1 जुलाई। campussamachar.com,  स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नवीन शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु निर्देश और बेहतर शिक्षा सत्र संचालन के दिशा निर्देश संकुल तिफरा अंतर्गत के 08 विद्यालय प्राथमिक शाला  तिफरा , आर्य कॉलोनी ,यदुननगर ,कोरियापारा, नयापारा परसदा , प्राथमिक शाला परसदा ms तिफरा ms परसदा प्राथमिक , पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान पाठकों, संकुल प्रभारी प्राचार्य मृदुला त्रिपाठी संकुल शैक्षिक समन्वयक  सुनील कुमार पांडे , संकुल स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन 1 जुलाई को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा में  आयोजित किया गया ।

bilaspur  news : कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सरस्वती पूजा से करते हुए में संकुल प्राचार्य मैडम को संकुल समन्वयक द्वारा नए सत्र की शुरुआत अवसर पर बुकें देकर सम्मान किया गया तथा संकुल के समस्त प्रधान पाठकों बुके देकर सम्मान किया गया नए शिक्षा सत्र की शुभकामनाएं दी गयी । तत्पश्चात संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की जानकारी ली गयी प्राथमिक पूर्व पुस्तक गणवेश, पहली छठवीं आठवीं में बच्चो को शाला प्रवेशोत्सव कराते हुए समीक्षा बैठक का आगाज करते हुए संकुल प्राचार्य श्रीमती मृदुला त्रिपाठी मेमजी, ने कहा कि शिक्षक स्व प्रेरणा से कार्य करते हुए पालक, माताओ, एस एम सी सदस्यों, ग्रामीण जनों के सहयोग से प्रत्येक विद्यालय को उत्कृष्ठ विद्यालय बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करे।

chhattisgarh education news :नवीन शिक्षा सत्र के आरंभ के पूर्व माननीय मुख्यमंत्री जी का प्रवेशोत्सव के विषय मे जारी संदेश का वाचन किया गया, तत्पश्चात विभाग से जुड़ी समस्त योजनाओं विद्यालय की मूलभूत भैतिक संसाधन ब्यवस्था सुरक्षा स्वछता और उपयोग ब्यवस्थित करने पर चर्चा, नवप्रवेशी ,शाला त्यागी, अप्रवेशी बच्चो हेतु विभागीय निर्देश की जानकारी, शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम हेतु निर्देश,पाठ्यपुस्तक, गणवेश, , छात्रवृत्ति ,एफ एल एन, सुघ्घर पढवईया योजना,बालवाड़ी संचालन,स्कूल रेडिनेश, दीक्षा एप्प, प्रिंट रिच, मुस्कान पुस्तकालय,शाला विकास योजना, शाला स्तर पर संधारित समस्त पंजियों का संधारण , अवकाश विवरण की जानकारी, शिक्षको छात्रों की नियमित और पूरे समय उपस्थिति, नियमित शिक्षणकालखंड का आयोजन, समय सारिणी पाठ्क्रम पंजी,शिक्षक डायरी मूल्यांकन रजिस्टर, केश बुक अद्यतन, शाला सुरक्षा के मानक, स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रम, मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार रिकार्ड संधारित करते सुनिश्चित संचालन, यू डाइस एंट्री, शाला सिद्धि, सी जी स्कूल छात्रवृत्ति ,पाठ्यपुस्तक, गणवेश, छात्रवृत्ति वितरण ,बैगलेश डे,स्थानीय परिवेश के अंतर्गत कौशल शिक्षा के तहत विभिन्न कार्य करने वाले आमंत्रित करके विद्यालय से जोड़ना, स्वीप प्लान कार्यक्रम की जानकारी और बिंदुओं पर समीक्षा बैठक हुई।

bilaspur news in hindi : समीक्षा बैठक में संकुल प्राचार्य मृदुला त्रिपाठी संकुल समन्वयक  सुनील पांडे के दिशा निर्देश मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर बिलासपुर जिले से जी ट्वेंटी कार्यक्रम नवाचार में प्रतिनिधित्व करने वाली शिक्षिका ऊषा कोरी मेम का सम्मान किया गया|उपरोक्त समीक्षा बैठक का संचालन शैक्षिक समन्वयक सुनील कुमार पाण्डेय ने किया कार्यक्रम के अंत मे संकुल प्रभारी प्राचार्य शैक्षिक समन्वयक तिफरा ने अतिथियों और प्रधान पाठको का आभार ब्यक्त किया।

cg news in hindi : समीक्षा कार्यक्रम में प्रधान पाठक  एल एल मरावी  , जोसेफिन एक्का मेम, ललिता खरगवान मेम,  एस एन पांडे , संगीता शर्मा,रश्मि पांडे मेम , विजयलक्ष्मी पाठक मेम, उषा कोरी , विश्वास शर्मा  प्रधान पाठक, शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे|

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech