- यु आर सी कार्यालय दुर्ग में 26 जून को स्कूल खुलने के पूर्व शहरी क्षेत्र के सभी संकुल समन्यवयकों की बैठक आहूत की।जिसमें शाला के बेहतर संचालन हेतु कार्ययोजना तैयार की गई।
- शासन द्वारा जारी आदेश व दिशानिर्देशों से कराया गया अवगत,सभी समन्यवयकों ने ली अपनी सतत निरीक्षण की जिम्मेदारी
दुर्ग, 24 जून । campussamachar.com, दुर्ग जिले के शैक्षणिक स्त्रोत समन्वयक सुरेंद्र पांडे की उपस्थिति में दुर्ग विकासखंड की शैक्षणिक शहरी स्त्रोत समन्यवयक किरण चांदवानी के द्वारा यु आर सी कार्यालय दुर्ग में 26 जून को स्कूल खुलने के पूर्व शहरी क्षेत्र के सभी संकुल समन्यवयकों की बैठक आहूत की।जिसमें शाला के बेहतर संचालन हेतु कार्ययोजना तैयार की गई।
bhilai news : बैठक में निर्देशित किया गया कि शाला में गणवेश,पाठ्यपुस्तक, कॉपियां दर्ज संख्या अनुसार वितरित की जावें।एवं शाला प्रबंधन समिति की बैठक लेकर पालकों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़कर छात्रों को स्वप्रेरित कर अंगना म शिक्षा जैसे कार्यक्रम शिक्षकों द्वारा आयोजित कर शाला एवं बालवाड़ी में अधिक से अधिक संख्या में छात्रों का नामांकन करवाया जाए। शाला प्रवेश उत्सव 26 जून तक आयोजित कर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जावे एवं प्रार्थना से 15 मिनट पूर्व शिक्षक स्कूल में उपस्थित होकर शासन द्वारा निर्धारित गतिविधियों को प्रार्थना सभा में करवायें।विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का चिन्हांकन,क्षमता निर्माण,वातावरण निर्माण कर शिक्षक नीड का भी एनालिसिस किया जावे।एवं छात्रों से शिक्षक मित्रवत मधुर संबंध रखें।
cg news in hindi : गरीब,घुमंतू,सिंगल पेरेंट वाले बच्चों को निःशुल्क छात्रावास में एडमिशन करवाया जाए। जनसंपर्क द्वारा महिला स्व सहायता समूहों के सहयोग द्वारा शाला में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जावे।शाला में दर्ज एवं उपस्थिति हेतु नवाचार किया जावे।एवं शाला त्यागी बच्चों की सूची बनाकर कार्यालय को प्रेषित की जावे।एन ई एम एस एवं नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्रों को तैयार किया जावे।छात्रों को शाला में प्राप्त एफ एल एन किट एवं सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग करवाया जावे।मुस्कान पुस्तकालय का नियमित उपयोग सुनिश्चित किया जावे।स्कूल के प्रथम दिवस से ही समय सारणी का पालन किया जावे।शाला की कक्षाओं,शौचालयों की स्वच्छता का ध्यान रखा जावे।
Durg- bhilai news : बैठक में बताया गया कि सभी शिक्षक समय पर कक्षा में उपस्थित होकर डेली डायरी अनुसार कार्य संपादित करें।साथ ही छात्रों की सेहत व सुरक्षा के मद्देनजर मध्यान्ह भोजन कक्ष साफ,सुथरा व व्यवस्थित होना चाहिए।कक्षा पहली से छठवीं के लक्ष्यों को पूर्ण किया जावे।कैश बुक व पासबुक संधारित करके रखी जावे। सुघ्घर पढ़वैया में थर्ड पार्टी आंकलन की तैयारी, निकलर एप का प्रतिदिन अभ्यास कर एफ एल एन पर कार्य कर स्कूल रेडिनेस की गतिविधि करवाई जावें। साथ ही डी और ई ग्रेड के बच्चों का उपचारात्मक शिक्षण करवाया जावे।चर्चा पत्र प्रत्येक शिक्षक द्वारा डाऊनलोड कर उसके अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जावे।इस अवसर पर हरीश देवांगन , रुस्तम सिंह , रोशन जगत, रूपेश कुमार जोशी , नवीन भारद्वाज ,नीलू महिकवार , किरण पाठक , प्रीति पंसारी , अशोक कुमार देवांगन , सुरेश चंद्राकर , असीम तिवारी , लील सिंह वर्मा , महावीर सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे।