- शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला सरकंडा बिलासपुर में शाला प्रवेश उत्सव 2023 के संबंध में बैठक संपन्न
- बी.ई.ओ. बिल्हा ने शाला खुलने के पूर्व प्रधान पाठकों की आवश्यक बैठक ली
बिलासपुर, 23 जून । campussamachar.com, नए सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं । इसी क्रम में आज 23 जून 2023 को शाला प्रवेश उत्सव एवं स्कूल खुलने की पूर्व तैयारी पर बैठक बिल्हा बी.ई.ओ. आर.एस. राठौर के निर्देश पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सरकण्डा में रखी जिसमें क्रांति साहू जी( यू.आर.सी.) देवी चंद्राकर (बी.आर.सी.) सभी सी.ए. सी. सहित प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के प्रधानपाठक शामिल हुए। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नूतन चौक सरकंडा बिलासपुर आयोजित की गयी ।
bilaspur news : बैठक में शाला प्रवेश उत्सव 2023 मनाने के लिए शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और गांव के सरपंच शहर के पार्षद और जनप्रतिनिधियों को पुस्तक वितरण , गणवेश वितरण करके बच्चों को मिष्ठान ने वितरण आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई । सभी स्कूलों की साफ सफाई लिपाई पुताई प्रिंट रिच अंगना म शिक्षा आदि अनेकों कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई और बलवाड़ी के भी संबंध में चर्चा की गई ।
एफ.एल.एन. के उद्देश्यों को प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने हेतु निर्देशित किया
इस बैठक में शिक्षा सत्र के प्रारंभ होने के पूर्व की तैयारियां पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही एफ.एल.एन. के उद्देश्यों को प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। नए सत्र के शुरुआत में ही विद्यालय की सम्पूर्ण साफ सफाई,मध्यान्ह भोजन की समुचित व्यवस्था, गणवेश और पुस्तक वितरण,प्रिंट रीच वातावरण का निर्माण, एफ.एल.एन. कीट,गणित किट,विज्ञान किट की उपयोगिता, प्रयोगशाला की सफाई,मुस्कान पुस्तकालय का समुचित उपयोग के साथ ही शाला प्रबंधन समिति का शासन के नियमानुसार गठन,सुघ्घर पढ़वईया में सभी विद्यालयों का पंजीयन और क्रियान्वयन, शासन से प्राप्त एफ.एल.एन. किट का समुचित प्रयोग,पॉकेट बोर्ड और फ्लैस कॉर्ड का अध्यापन कार्य मे उपयोगिता,सभी विद्यालयों का सामाजिक अंकेक्षण और छलाँग कार्यक्रम जैसे विषयों पर भागीदारी बढ़ाने हेतु आदेशित किया गया साथ ही समावेशी शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न 21 प्रकार के दिव्यांगता की पहचान कर विद्यार्थियों के चहुमुंखी विकास में योगदान देने हेतु सार्थक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में प्रधान पाठक सीके महिलांगे सर ने भी बैठक में अपने विचार रखे ।
bilaspur news : इसके अलावा आगामी नए सत्र हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस बैठक में में मुख्य रूप से सीके महिलांगे सर , आराधना तिवारी, पूर्णिमा खोबरागड़े, आराधना शर्मा, उत्तम भारद्वाज,सुष्मिता दिवाकर, सत्येंद्र श्रीवास, मनोज ठाकुर, सुनील पाण्डेय, केशव वर्मा, वासुदेव पाण्डेय, डी. पी.कश्यप,प्रमेंद्र सिंह,राकेश मौर्य,ज्ञानेंद्र रॉय,प्रमोद कौशिक, शेषमणि कुशवाहा, शश्मिता शर्मा,किरण डेगवेकर,गौकरण उपाध्याय, संदीप दुबे, आशीष वर्मा ,साधे लाल पटेल,योगेंद्र वर्मा,प्रभात मिश्रा, विकास साहू ,विजय तिवारी,चंदशेखर श्रीवास सहित सभी सी.ए. सी. उपस्थित रहे।